- Home
- /
- आफत की बारिश, सड़क पर पानी बहने से...
आफत की बारिश, सड़क पर पानी बहने से लोग परेशान

डिजिटल डेस्क,नरसिंहपुर। दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश से जनजीवन प्रभावित है। सड़कों की बदहाली के चलते लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि गोटेगांव परमहंसी मार्ग में पड़ने वाले बोगदा नाले का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है, जिससे सड़क का आवागमन ठप्प हो गया । इसके साथ ही पानी का बहाव अधिक होने से सड़क टूटने का अंदेशा बना हुआ है।
गौरतलब है कि इस समय गोटेगांव परमहंसी मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते निर्माण एजेंसी ने इस मार्ग पर पड़ने वाले बोगदा नाले का बहाव रोक दिया है। बुधवार गुरूवार को रात में हुई तेज बारिश के कारण बड़ी मात्रा में जमा हुआ बरसाती पानी अब नाले की बजाय सड़क के ऊपर से बह रहा है। बहाव अत्याधिक तेज होने से वाहन सहित लोगों की निकासी पूरी तरह रूक गई इससे मार्ग पर जाम लग गया।
बोगदा नाला बरसाती पानी की निकासी के लिए है, इसमें पहाड़ी क्षेत्र का पानी आता है जिसका बहाव काफी तेज होता है। इस समय मार्ग पर जिस तरह पानी बह रहा है उससे सड़क की मिट्टी में तेजी से कटाव हो रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि यदि नाले से बहाव शुरू नहीं किया गया तो सड़क बह सकती है।
Created On :   21 July 2017 9:10 AM IST