लोगों के हाथों से मोबाइल छीनकर भागने वाले पकड़ाए, नाबालिग भी शामिल

People caught snatching mobiles from peoples hands, minors included
लोगों के हाथों से मोबाइल छीनकर भागने वाले पकड़ाए, नाबालिग भी शामिल
लोगों के हाथों से मोबाइल छीनकर भागने वाले पकड़ाए, नाबालिग भी शामिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मोबाइल चोरी के मामले में वाठोड़ा पुलिस ने टीपू उर्फ सुल्तान अशफाक शेख (20) आदिवासी नगर, कलमना व एक नाबालिग बालक को पकड़ा। अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर टीपू मोबाइल चुराता था। दोनों बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों व रास्ते से मोबाइल पर बात करने वालों को अपना निशाना बनाते थे।  आरोपियों से 12 मोबाइल व घटना में उपयोग की जाने वाली दोपहिया सहित 1 लाख 47 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे 19 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया।  

चोरी की शिकायत मिलने पर बिछाया जाल : पुलिस सूत्रों के अनुसार वाठोड़ा थाने की हद में आने वाले स्वागत नगर, हुड़केश्वर रोड निवासी अमोल काले ने दो लोग मोबाइल छीनकर भागने की शिकायत दर्ज की। वाठोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपियों को दबोचने जाल बिछाया। अंतत: आरोपी टीपू उर्फ सुल्तान शेख को पुलिस गिरफ्त में आ गया। आरोपी ने चोरी व लूटपाट के 12 मोबाइल अपने घर में छिपाकर रखा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। वाठोड़ा के थानेदार अनिल ताकसांडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रमेश नन्नावरे व अन्य सहयोगियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया। 
 

Created On :   18 Nov 2020 10:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story