कोरोना वैक्सीन लेने के लिए उमड़े लोग , करना पड़ा सौम्य लाठीचार्ज

People flocked to take Corona vaccine, had to do mild lathicharge
कोरोना वैक्सीन लेने के लिए उमड़े लोग , करना पड़ा सौम्य लाठीचार्ज
कोरोना वैक्सीन लेने के लिए उमड़े लोग , करना पड़ा सौम्य लाठीचार्ज

डिजिटल डेस्क, बीड । बीड जिले में कोरोना वैक्सीन की भारी कमी है , लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक नागरिक भी कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए आगे आ रहा है नतीजतन, टीकाकरण केंद्र पर भारी भीड़ हो रही है। बीड तालुका में येलम घाट के टीकाकरण केंद्र में नागरिकों की अचानक भीड़  बढ़ गई जिससे पुलिस को वहां बुलाना पड़ा ।  घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से सनसनी मच गई।

कोरोना नियमों का पालन न करने के कारण पुलिस को हल्का  लाठीचार्ज भी करना पड़ा। बीड जिला पिछले आठ दिनों से कोरोना वैक्सीन की कमी का सामना कर रहा है ।  स्वास्थ्य विभाग से केवल 2600 टीके की एक खुराक उपलब्ध थी । जिले में कोरोना मामलों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है इसलिए हर कोई कोरोना से बचने के लिए अभी टीकाकरण केंद्र में जा रहा है इसीलिए सुबह से बीड तालुका के येलम घाट पर टीकाकरण केंद्र पर नागरिकों की भीड़ लग गई थी। टीकाकरण केंद्र पर 200 टीके बचे थे लेकिन 500 नागरिकों की भीड़ थी । कोरोना के नियमों का भी यहां पालन नहीं किया गया । 

Created On :   29 April 2021 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story