- Home
- /
- उड़ान पुल के नीचे रहनेवाले लोगों ने...
उड़ान पुल के नीचे रहनेवाले लोगों ने एसडीओ कार्यालय पर निकाला मोर्चा

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। गोंदिया के पुराने उड़ान पुल के नीचे अपनी उपजीविका चलाकर जीवनयापन करनेवाले 50 परिवारों को गोंदिया उपविभागीय अधिकारी द्वारा जगह खाली करने का नोटिस थमा दिया गया। जिसकी वजह से ये 50 परिवार परेशानी में आ गए हैं। 22 अप्रैल को यहां के निवासियों ने उपविभागीय अधिकारी का घेराव करने के लिए मोर्चा निकाला। लेकिन पहले ही कार्यालय का गेट लगा दिए जाने के कारण घेराव का प्रयास असफल रहा। इसके पश्चात मांगों का ज्ञापन उपविभागीय अधिकारी को सौंपा गया है। बता दें कि गोंदिया-बालाघाट मार्ग पर उड़ान पुल का निर्माण पिछले 50 वर्षों पूर्व किया गया है। इस पुल के नीचे से मुंबई-हावड़ा रेलवे मार्ग गुजरता है। ठीक इसी पुलिया के नीचे विगत 40 से 45 वर्षों से लगभग 50 परिवार झोपड़ियां बनाकर निवास करते हैं।
परिवार के सदस्य बर्तन धोना, रिक्शा चलाना तथा मजदूरी का काम कर अपने बच्चों की पढ़ाई करा रहे हैं। इतना ही नहीं उनके विवाह समारोह भी इसी स्थल पर किए जा रहे हैं। लेकिन इस जगह को खाली कराने के लिए उपविभागीय अधिकारी द्वारा यहां के निवासियों को नोटिस दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि 7 दिनों के भीतर जगह खाली की जाए। नोटिस मिलते ही परिवार परेशानी में आ गए और अपनी मांग रखने 22 अप्रैल को आजाद क्रांति सेना के नागेश दुबे के नेतृत्व में मोर्चा निकालकर उपविभागीय अधिकारी का घेराव करने का प्रयास किया गया। किंतु पहले ही कार्यालय के दरवाजे को बंद कर दिए जाने से घेराव का प्रयास असफल रहा। उनकी मांग है कि जगह खाली की जाएगी। लेकिन उसके बदले मकान बनाने के लिए जगह दी जाए। अन्यथा सरकारी कार्यालयों में ही निवास कर जीवनयापन करेंगे। इस तरह की चेतावनी भी निवासियों ने दी है। पश्चात मांगों का ज्ञापन उपविभागीय अधिकारी को सौंपा गया है।
Created On :   23 April 2022 6:46 PM IST