समाज के लोगों को मिले 65 फीसदी आरक्षण : OBC महासभा

People of the society should get 65 per cent reservation :OBC MAHASABHA
समाज के लोगों को मिले 65 फीसदी आरक्षण : OBC महासभा
समाज के लोगों को मिले 65 फीसदी आरक्षण : OBC महासभा

डिजिटल डेस्क,भोपाल। रविवार को गांधी भवन में आयोजित अखिल भारतीय ओबीसी सभा ने एकमत से प्रस्ताव पारित कर 65 फीसदी आरक्षण की मांग की है। इसके साथ ही हक न मिलने की स्थिति में सड़कों पर उतरने की बात की है।

गौरतलब है कि रविवार को गांधी भवन में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा का पहला नेशनल अधिवेशन हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस अधिवेशन के पहले सत्र में राष्ट्रीय एवं प्रदेश संगठन की समीक्षा वहीं दूसरे सत्र में अधिकारी जनप्रतिनिधियों सेवानिवृत्त एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। अधिवेशन में वीरांगना अवंतीबाई लोधी, रामस्वरूप वर्मा, एवं वीपी मंडलजी की संयुक्त जयंती मनाई गई। वहीं ओबीसी वर्ग से संबंधित 25 प्रस्तावों पर चर्चा कर देशव्यापी संख्या के अनुपात में 65 प्रतिशत आरक्षण की मांग की है। संगठन में अपने आंदोलन को गांव-गांव तक पहुंचाने पर सहमति बनी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार ने अपने संबोधन में ओबीसी वर्ग के साथ किए जा रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए मुख्य बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि ओबीसी को जब तमिलनाडु में 50 फीसदी का आरक्षण मिल सकता है तो यहां क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर ओबीसी समाज को तीन हिस्से में बांटने का हम पुरजोर विरोध करते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश में ओबीसी के लिए विधानसभा की 125 सीटें भी आरक्षित किए जाने की मांग की है। 
 
 

Created On :   28 Aug 2017 8:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story