- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- People stands with gang rape victim, Demanding strong action against accused
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र : 13 साल की नाबालिग के साथ 5 लोगों ने 6 महीने तक किया रेप, सड़क पर उतरे आक्रोशित लोग

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। आर्णी में नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी ने सैंकड़ों लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए मजबूर कर दिया। महिलाओं ने आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए मोर्चा निकाला। इससे पहले गुस्साए लोगों ने गुरुवार को शहर में चक्काजाम किया और टायर जलाए। साथ ही मोर्चा निकाला। विरोध में लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए नायब तहसीलदार आर बी मांडेकर को ज्ञापन सौंपा। विरोध में बंद का आहवान किया गया था। जिसके कारण सभी प्रतिष्ठान, स्कूल, महाविद्यालय बंद रखे गए। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलनकारियों ने बाबा कंबलपोश दरगाह और पानी की टंकी के सामने टायर जलाकर विरोध जताया। इस दौरान कई घंटो तक चक्काजाम लगा रहा।
लोगों का गुस्सा देखकर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। हालांकि शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस नेे मामले को लेकर मीडिया से दूरी बनाए रखी, लेकिन काफी देर तक खबर दबाई नहीं जा सकी। जानकारी मिलते ही 200 से ज्यादा लोग बुधवार रात थाने पहुंच गए। जहां उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। जब मामले में पुलिस कुछ कर नहीं सकी, तो गुस्साए लोगों ने गुरूवार को शहर बंद का ऐलान कर दिया। बंद पूरी तरह सफल रहा। लोगों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। नाबालिग के साथ गैंगरेप के दो आरोपी सलाखों के पीछे हैं, जबकि तीन फरार बताए जा रहे हैं। जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। इस मामले की शिकायत सोमवार रात रेप पीड़िता के पिता ने की थी।
क्या है मामला...
13 साल की स्कूली छात्रा को आज से 6 महीने पहले बेहोशी की दवा खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया। दवा चॉकलेट में डालकर दी थी। बेहोशी की हालत में उसके साथ गैंग रेप करने के साथ ही उसका वीडियो भी बनाया गया। मासूम को पिछले 6 महीने से लगातार ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप किया जा रहा है। इसके बाद डरी सहमी लड़की ने 7 अक्टूबर को अपने पिता को मामले की जानकारी दी।
परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे। उधर, जैसे ही इसकी जानकारी आरोपियों को लगी। उन्होंने पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी। दारव्हा डीवाईएसपी डॉ निलेश पांड ने मामले की जांच की। आरोपियों में शेख सोहेल की उम्र 20 साल है, दूसरा आरोपी नाबालिग है। दोनों मुबारक नगर के निवासी हैं। बाकी फरार आरोपियों के बारें में जानकारी जुटाई जा रही है। पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl