जलसंकट से त्रस्त लोगों ने की मजीप्रा कार्यालय में तोड़फोड़

People stricken by water crisis ransacked Mazipra office
जलसंकट से त्रस्त लोगों ने की मजीप्रा कार्यालय में तोड़फोड़
अमरावती जलसंकट से त्रस्त लोगों ने की मजीप्रा कार्यालय में तोड़फोड़

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर (अमरावती)।  दर्यापुर शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में कुछ दिनों से पानी की समस्या को लेकर नागरिक दर्यापुर के मजीप्रा कार्यालय में चक्कर काट रहे हैं। ज्ञापन तथा अनुरोध करने के बावजूद नागरिकों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा था। ऐसे में त्रस्त नागरिक सोमवार को मजीप्रा कार्यालय में पहंुचे लेकिन कार्यालय में काेई भी उपस्थित न आक्रोश होकर नागरिकों ने तोड़फोड़ कर दी। जानकारी के मुताबिक दर्यापुर तहसील के घाेडचंदी, रामगढ़, येवदा, वडनेर गंगाई आदि गांव के कई नागरिक जीवन प्राधिकरण कार्यालय मंे जलकिल्लत को लेकर ज्ञापन देने के लिए आए हुए थे। दोपहर 1 बजे के दौरान गांव के स्थानीय नागरिक कार्यालय में पहुंचे। इस समय वहां पर सिर्फ दो कर्मचारी मौजूद थे और अधिकारियों की गैरहाजिरी थे। कुछ अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन अधिकारियों के फोन बंद रहने से गांव वालों का गुस्सा टूट पड़ा और संतप्त होकर ज्ञापनकर्ताओं ने मजीप्रा कार्यालय के टेबल, कुर्सी की तोड़फोड़ की। मामले की जानकारी पुलिस को पता चलते ही दर्यापुर पुलिस ने मौके पर पहंुच घटनास्थल का पंचनामा किया। 
 

Created On :   14 Jun 2022 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story