बिजली काटने पहुंचे विद्युत अधिकारियों को लोगों ने घेरा

People surrounded the electrical officers who came to cut the electricity
बिजली काटने पहुंचे विद्युत अधिकारियों को लोगों ने घेरा
बिजली काटने पहुंचे विद्युत अधिकारियों को लोगों ने घेरा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  गिट्टीखदान के राजीव गांधी नगर में बिजली काटने पहुंचे महावितरण के अधिकारियों को संकट का सामना करना पड़ा।  नागरिकों ने उन्हें घेर लिया, जिससे कुछ समय तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी उनका विरोध किया। मामला गर्माता देख आखिरकार महावितरण का दस्ता बिजली काटे बिना ही खाली हाथ लौट गया।

ऑटोमोबाइल डीलर्स को हाईकोर्ट से अंतरिम राहत

क्षेत्रीय परिवहन विभाग (आरटीओ) के पंजीयन शुल्क और बीमा रकम पर कर लगाने के बिक्री कर विभाग के आदेश को विदर्भ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के 16 सदस्यों ने बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में चुनौती दी है। मामले में बुधवार को न्या. सुनील शुक्रे और न्या. अनिल किल्लोर की खंडपीठ में सुनवाई हुई, जिसमें हाईकोर्ट ने बिक्री कर विभाग को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा है। तब तक कर वसूली पर रोक लगाई गई है। विदर्भ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अंचल गांधी व अन्य ने यह याचिका दायर की है। 

बिक्री कर भरने के आदेश

याचिकाकर्ता के अनुसार वाहन बिक्री करते समय कंपनी द्वारा वाहन पंजीयन और बीमा के लिए ग्राहकों की मदद की जाती है। ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों से आरटीओ शुल्क वसूल करती हैं। इसकी रसीद भी ग्राहक के नाम से ही बनती है, लेकिन बिक्री कर विभाग ने 31 मार्च को आदेश जारी कर वर्ष 2017-18 के दौरान की गई वाहन बिक्री से संबंधित उक्त शुल्क पर विक्री कर भरने के आदेश सभी डीलर्स को जारी किए हैं। ऐसे में डीलर्स ने मामले में हाईकोर्ट की शरण ली है। 


 


 

Created On :   17 Jun 2021 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story