राख पोल्यूशन के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, महिलाओ ने लगाया जाम

People took to the road against ash pollution, women blocked
राख पोल्यूशन के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, महिलाओ ने लगाया जाम
राख पोल्यूशन के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, महिलाओ ने लगाया जाम

डिजिटल डेस्क, परली वैजनाथ । परली तालुका के नागरिक अब राख से होने वाले पोल्यूशन को रोकने के लिए आक्रामक होते दिख रहे हैं क्योंकि उन्होंने बार-बार बयान देने के बाद भी प्रशासन की और से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। परली शहर और तालुका के नागरिकों को थर्मल पावर प्लांट के नियमों का उल्लंघन कर राख परिवहन और ईंट भट्ठा प्रदूषण के कारण  भारी परेशानी हो रही है। प्रदूषण के कारण श्वास संबंधी बीमारियां बढ़ रही है। प्रशासन को जगाने के लिए दादाहारी वडगांव की सैकड़ों महिलाओं और ग्रामीणों ने  परली-गंगाखेड़ मार्ग पर डेढ़ घंटे की सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।  इस समय परिवहन व्यवस्था बाधित रहा   वाहनों की कतारें लग गईं।  मौके पर नम्रता चाटे उप-विभागीय अधिकारी   और मोहन आव्हाड मुख्य अभियंता थर्मल पावर स्टेशन, बीएल रूपनेर, उप तहसीलदार ने प्रदर्शनकारियों के साथ चर्चा की।

 जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए  

परली थर्मल पावर स्टेशन से राख का प्रदूषण भी राख और ईंट भट्टों के अवैध परिवहन के कारण बढ़ गया है।   प्रदूषण के कारण बहुत से लोग स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का सामना कर रहे हैं  ।  ददाहरी वडगाँव के ग्रामीणों का स्वास्थ्य खतरे में है।  बीड के जिला संरक्षक मंत्री और सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे और बीड जिले के सांसद डॉ. प्रीतम मुंडे से  राख प्रदूषण के मामले में ध्यान देने की मांग शिवसेना नेता शिवाजी शिंदे ने की है।

 
 

Created On :   13 Feb 2021 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story