- Home
- /
- मोबाइल छीनकर भाग रहा था लोगों ने...
मोबाइल छीनकर भाग रहा था लोगों ने जमकर की पिटाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लकड़गंज थानांतर्गत लुटेरे को मोबाइल छीनकर भागना उस वक्त महंगा पड़ा, जब पीड़ित व्यक्ति ने लोगों की मदद से पीछा कर उसे दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी। प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला निवासी सत्यम संतोषकुमार सोनी (26) बेकरी संचालक है। नागपुर में वह किसी रिश्तेदार का इलाज कराने के लिए आया था। सोमवार की दोपहर इतवारी स्थित जूना मोटर स्टैंड के पास देशी दारू दुकान के सामने से मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहा था, तभी मौका देखकर शेख रमजान वली कुरैसी (20) मोतीबाग निवासी ने सत्यम के हाथ से मोबाइल छीना और भागने लगा। चोर-चोर का शोर मचाते हुए सत्यम ने उसका पीछा किया और थोड़ी ही दूरी पर लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया। इसके बाद सत्यम और लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। लकड़गंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी शेख रमजान को गिरफ्तार किया है। वह मजदूरी करता है, जांच जारी है।
Created On :   8 Dec 2020 12:56 PM IST