विशालकाय नंदी को देखकर आश्चर्यचकित हुए लोग, अपने नंदी के साथ भारत भ्रमण पर निकले हैं गोविंद आचार्य

People were surprised to see the giant Nandi, Govind Acharya has gone on a tour of India with his Nandi
विशालकाय नंदी को देखकर आश्चर्यचकित हुए लोग, अपने नंदी के साथ भारत भ्रमण पर निकले हैं गोविंद आचार्य
पन्ना विशालकाय नंदी को देखकर आश्चर्यचकित हुए लोग, अपने नंदी के साथ भारत भ्रमण पर निकले हैं गोविंद आचार्य

 डिजिटल डेस्क पन्ना। पवित्र एवं धार्मिक नगरी पन्ना में आज उस वक्त लोग आश्चर्यचकित रह गए जब उन्होंने एक विशालकाय नंदी को नगर भ्रमण करते हुए देखा। इतने विशाल शरीर वाला नंदी पहले कभी नहीं देखा था जिसके सींग भी विशालकाय थे। सींगों की लंबाई सवा-सवा मीटर बताई गई है और मोटाई 15-15 इंच है। नंदी महाराज के साथ पैदल भारत भ्रमण पर निकले गोविंद आचार्य ने बताया कि वह नासिक के रहने वाले हैं और देशभर के धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए निकले हैं। वर्तमान में उनका डेरा पन्ना में है। रास्ते से जो भी निकलता विशालकाय नंदी महाराज को देखकर कुछ देर रुकने को मजबूर हो जाता। बता दें कि नंदी बैल प्रजाति से ही होते हैं जिन्हें कृषि कार्य के लिए उपयोग किया जाता है उसे बैल कहते हैं और जो केवल प्रजनन हेतु छोड़े जाते हैं वह सांड़ कहे जाते हैं। बैल प्रजाति के ही नंदी बैल और सांड़ों से कुछ हटकर होते हैं जिसे शिव जी की सवारी कहा जाता है और इसीलिए लोग इनकी पूजा करते हैं और दर्शन को शुभ मानते हैं। 

Created On :   2 Feb 2023 12:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story