मौसम के मिजाज से बिगाड़ने लगी लोगों की सेहत, उमस ने किया परेशान

Peoples health started spoiling due to the weather, humidity disturbed
मौसम के मिजाज से बिगाड़ने लगी लोगों की सेहत, उमस ने किया परेशान
घरेलू बादल नहीं दे रहे राहत मौसम के मिजाज से बिगाड़ने लगी लोगों की सेहत, उमस ने किया परेशान

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  मंगलवार की सुबह बादलों की आंखमिचौली के साथ भारी उमस महसूस होने लगी है। मौसम के बदसले मिजाज से बीमारियां भी घेरने लगी है। सोमवार को दिन भर धूप आैर हल्की बारिश का खेल चलता रहा। इस कारण उमस और बढ़ गई है। घरेलू बादलों से जो सिस्टम बन रहा है, उस कारण हल्की बारिश व बूंदाबांदी हो रही है। सोमवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल नागपुर जिले में मूसलाधार बारिश का सिस्टम तैयार नहीं हो रहा है। फिलहाल इसी तरह का मौसम बना रहेगा। ठंडी हवा का एहसास कम ही होगा। बारिश होने के तुरंत बाद कुछ समय के लिए राहत तो मिलेगी, लेकिन फिर उमस सताएगी। मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे। बीच-बीच में धूप खिलेगी। गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।  

Created On :   10 Aug 2021 9:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story