- Home
- /
- कलाकारों के ऑडिशन के लिए प्रदर्शन...
कलाकारों के ऑडिशन के लिए प्रदर्शन कला विभाग करे प्रयास : अभिनेता गणेशपुरे

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मुंबई स्थित फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए नाट्य और नृत्य कला की अच्छी तैयारी होना जरूरी है। हमारे विभाग से कलाकार ऑडिशन के लिए मुंबई जाते हैं। लेकिन अगर प्रदर्शन कला विभाग की ओर से विद्यार्थियों को भेजा जाएगा तो उन्हें मुंबई में मौका मिल सकता है। ये बात मराठी फिल्म जगत के प्रसिद्ध कलाकार भारत गणेशपुरे ने कही। वे स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव अवसर पर ‘आधुनिक रंगभूमि के नाट्य और नृत्य प्रस्तुति की दशा व दिशा’ विषय पर प्रदर्शन कला विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय चर्चासत्र के दौरान बोल रहे थे।
इस दौरान मंच पर अध्यक्ष के रूप में क्रीड़ा व शारीरिक शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. अविनाश असनारे, विशेष अतिथि के तौर पर विद्यापीठ के पूर्व कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर, प्रमुख उपस्थिति के तौर पर व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. प्रफुल्ल गवई, प्रदर्शन कला विभाग के समन्वयक रमेश जाधव उपस्थित थे। उन्होंने आगे कहा कि इस क्षेत्र में आनेवाले कलाकारों को केवल स्क्रिप्ट याद करने में सारा जोर लगाने के बजाए अभिनय के बेहतर प्रदर्शन पर जोर लगाने की जरूरत है। कलाकारों के लिए लिसनिंग बहुत अहम होती है। इस दौरान उन्होंने ऑडिशन्स में पास होने के गुर भी विद्यार्थियों को बताए। इस दौरान पूर्व कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने कहा कि प्रदर्शन कला विभाग से विश्वविद्यालय की कीर्ति बढ़ेगी। अध्यक्षीय भाषण में डॉ. अविनाश असनारे ने कहा कि वर्हाडी बोली को विदेशों में पहुंचाने का श्रेय अभिनेता भारत को जाता है। उन्होंने डिग्री से ज्यादा कौशल को महत्वपूर्ण बताया। इसी तरह व्यासपीठ पर बैठे गणमान्यों ने भी अपने विचार रखे आभार प्रदर्शन रमेश जाधव ने व मंच संचालन डॉ. संतोष बनसोड ने किया।
Created On :   25 March 2022 3:48 PM IST