- Home
- /
- आपराधिक प्रकरण में ०६ वर्ष से फरार...
आपराधिक प्रकरण में ०६ वर्ष से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क पन्ना। थाना सुनवानी में दर्ज आपराधिक प्रकरण में फरार घोषित स्थाई वारंटी कल्लू प्रसाद तिवारी पिता जानकी प्रसाद तिवारी उम्र ४० वर्ष निवासी खलौन थाना सुनवानी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी के विरूद्ध सुनवानी थाना में वर्ष २०१७ में आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ३३६, ५०६, सहपठित ३४ के तहत अपराध पंजीबद्ध है। प्रकरण में न्यायालय द्वारा आरोपी को फरार स्थाई वारंटी घोषित कर गिरफ्तारी के संबंध में निर्देश दिये गये थे जिसकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी।
आज २७ अक्टूबर को आरोपी के उसके गांव खलौन में होने की मुखबिर से सूचना सुनवानी थाना प्रभारी को प्राप्त हुई जिस पर थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस की टीम खलौन पहुँची पुलिस की दबिश पर आरोपी द्वारा भागने का प्रयास किया गया परंतु पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस द्वारा प्रकरण में न्यायालय के आदेश पर जेल में दाखिल किये जाने की कार्यवाही की गई पुलिस की टीम द्वारा की गई इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक बुद्धी लाल कोल हमराह, प्रधान आरक्षक चुन्नी लाल वर्मा, प्रधान आरक्षक अजेश वेदी आरक्षक श्याम लाल, बृजेन्द्र कुमार द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Created On :   28 Oct 2022 5:48 PM IST