- Home
- /
- नए वर्ष पर रात डेढ़ बजे तक...
नए वर्ष पर रात डेढ़ बजे तक होटल-रेस्टोंरेंट खोलने की मिले परमिशन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रिसमस व नव वर्ष के आगमन की तैयारियों के बीच होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया (एचआरएडब्ल्यूआई) ने राज्य सरकार से दो घंटे ज्यादा समय तक रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति देने की मांग की है। एचआरएडब्ल्यूआई के मुताबिक यदि सरकार उनकी इस मांग को मंजूर कर लेती है तो इससे राज्य भर में करीब 50 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। एचआरएडब्ल्यूआई इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र भी लिखा है। फिलहाल राज्य सरकार ने होटल व रेस्टोरेंट को रात साढ़े ग्यारह बजे तक खोलने की इजाजत दी है । एचआरएडब्ल्यूआई इस अवधि में दो घंटे की वृद्धि चाहता है। एचआरएडब्ल्यूआई के अनुसार होटल व रेस्टोरेंट का कामकाज हाल ही में शुरू हुआ है। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि यदि नववर्ष के मौके पर कुछ समय के लिए उनकी मांग मान ली जाती है तो उन्हें लॉकडाउन के चलते हुए नुकसान से उबरने में मदद मिल सकती है। क्योंकि बीते आठ महीने होटल व रेस्टोरेंट बंद रहे हैं। ऐसे में यदि उन्हें अतिरिक्त दो घंटे का समय कारोबार के लिए मिलता है तो इस अवधि में उनकी आय 50 से 75 करोड़ रुपए बढ़ सकती है।
इस बारे में एचआरएडब्ल्यूआई के अध्यक्ष शेरी भाटिया का कहना है कि शहरीय इलाको में ग्राहक रात आठ बजे के बाद आते है ऐसे में सिर्फ तीन घंटे का समय ही रेस्टोरेंट को मिलता है। इसलिए हमारी मांग है कि होटल व रेस्टोरेंट को और दो घंटे खोलने की इजाजत दी जाए। यदि ऐसा होता है तो इससे करीब 50 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले रेस्टोरेंट रात डेढ़ बजे तक खुले रहते थे। इसलिए रेस्टोरेंट को पहले की तरह पूरी क्षमता के साथ रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत दी जाए। उन्होंने कहा कि होटल व रेस्टोरेंट के अलावा मॉल तथा दूसरे स्थल भी देर तक खोले जाए। इससे सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना के नियंत्रण को लेकर जो कदम उठाए है वह काबिले तारीफ है।
वहीं एचआरएडब्ल्यूआई के उपाध्यक्ष प्रदीप शेट्टी का कहना है कि यदि होटल व रेस्टोरेंट को कारोबार के लिए और दो घंटे का समय मिलता है तो इससे हॉस्पिटैलिटी जगत को न सिर्फ राहत मिलेगी बल्कि ग्राहक भी खुश होंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल रेस्टोरेंट सिर्फ रात साढ़े ग्यारह बजे तक ही खुले रहते हैं और उन्हें पूरी क्षमता के साथ कामकाज की इजाजत नहीं है। इसलिए होटल में जगह होने के बावजूद ग्राहकों को नहीं बैठा पाते। यह हमारे लिए काफी परेशानी भरा है।
Created On :   19 Dec 2020 7:30 PM IST