- Home
- /
- अतिक्रमण के विरोध में व्यक्ति भूख...
अतिक्रमण के विरोध में व्यक्ति भूख हड़ताल पर, हालत नाजुक

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर.अमरावती। पत्र व्यवहार, ज्ञापन और अनशन करने के बाद भी शासकीय जगह पर किए अतिक्रमण को हटाने नप प्रशासन द्वारा कोई पहल न किए जाने से दो दफा बायपास सर्जरी का सामना कर चुके नितीन पाथरे ने शनिवार से अमरावती जिलाधीश कार्यालय के सामने भूख हड़ताल शुरू की है। इस व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जाती है। पिछले तीन दिन में दूसरी दफा भूख हड़ताल पर बैठने से दर्यापुर नगरपालिका प्रशासन की उदासीन कार्यप्रणाली उजागर हुई है। शहर के पुराने तहसील कार्यालय के पास स्थित शासकीय जगह पर किए गए अतिक्रमण के विरोध में नितीन पाथरे दर्यापुर नगर परिषद के सामने जनवरी माह में अनशन पर बैठे थे। उस समय नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था। इस कारण उसने अनशन समाप्त कर दिया था। लेकिन बाद में प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं किए जाने से नितीन पाथरे ने जिलाधीश कार्यालय के सामने अनशन शुरू किया है। दो दफा बायपास सर्जरी हुए इस व्यक्ति को प्रशासन के विरोध में यह कदम उठाना पड़ा है। रविवार दूसरे दिन भी कोई भी अधिकारी ने इस अनशन मंडप को भेंट नहीं दी थी।
Created On :   30 May 2022 5:34 PM IST