मराठा आरक्षण को लेकर होने वाले बंद पर लगे रोक, हाईकोर्ट में याचिका दायर

Petition filed to ban Shout down on Maratha reservation issue
मराठा आरक्षण को लेकर होने वाले बंद पर लगे रोक, हाईकोर्ट में याचिका दायर
मराठा आरक्षण को लेकर होने वाले बंद पर लगे रोक, हाईकोर्ट में याचिका दायर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आयोजित किए जानेवाले बंद के खिलाफ बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में दावा किया गया है कि बंद के दौरान होनेवाली हिंसक गतिविधियों के चलते बड़े पैमाने पर सार्वजनकि व निजी संपत्ति को नुकसान होता है। इसलिए बंद की घोणणा करनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया जाए। यह जनहित याचिका सामाजिक कार्यकर्ता अरुण बवलकर ने अधिवक्ता आशीष गिरी के माध्यम से  दायर की है। याचिका में दावा किया गया है कि इस तरह के बंद से राजस्व का नुकसान होता है।

विद्यार्थियों व मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बंद के चलते पर्यटक भी नहीं आते है। नियमानुसार किसी को भी बंद घोषित करने का अधिकार नहीं है। हाईकोर्ट ने एक फैसले इस बात को स्पष्ट किया गया है। इस फैसले में दिए गए दिशा-निर्देशो को लागू किया जाए। याचिका में कहा गया है कि बंद की घोषणा करनेवाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और संपत्ति को हुए नुकसान की भी वसूली की जाए। याचिका पर न्यायमूर्ति आरवी मोरे की खंडपीठ के सामने 13 अगस्त को सुनवाई हो सकती है। 

 

Created On :   9 Aug 2018 3:26 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story