- Home
- /
- लॉकडाउन में मछली पकड़ने वालों के...
लॉकडाउन में मछली पकड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर याचिका दायर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कोरोना के चलते घोषित लॉकडाउन के दौरान अवैध रुप से मछली पकड़नेवालों के खिलाफ कार्रवाई न करने के मामले को लेकर दायर याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। यह याचिका महाराष्ट्र फिशरमेन एसोसिएशन के चैयरमैन दामोदर तांडेल ने दायर की है।
न्यायमूर्ति आर डी धानुका व न्यायमूर्ति माधव जामदार की खंडपीठ ने राज्य सरकार को तीन सप्ताह के भीतर याचिका पर जवाब देने को कहा है। याचिका में दावा किया गया है कि लॉकडाउन के दौरान रत्नागिरी में अवैध रुप समुद्र से मछलियां पकड़ी गई हैं। इस दौरान प्रतिबंधित एलईडी लाइट का भी इस्तेमाल किया गया। इस संबंध में मत्स्य विभाग के अधिकारियों के पास शिकायत की गई लेकिन शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया जाए।
Created On :   12 Sept 2020 5:48 PM IST