पीएफआई का जिलाध्यक्ष सोहेल नदवी गिरफ्तार

PFI District President Sohail Nadvi arrested
पीएफआई का जिलाध्यक्ष सोहेल नदवी गिरफ्तार
अमरावती पीएफआई का जिलाध्यक्ष सोहेल नदवी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पॉप्यूलर फंड ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ देशभर में एनआईए एवं पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है। इस बीच मंगलवार की सुबह शहर पुलिस ने अमरावती पीएफआई के जिलाध्यक्ष सोहेल नदवी को शहर पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए नदवी के खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई की। 
जानकारी के अनुसार गत एक सप्ताह से देशभर के विविध राज्य से राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए 250 के करीब पीएफआई से जुड़े मुख्य लोगों काे गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को भी कार्रवाई का सिलसिला जारी था। इसी दौरान अमरावती जिले से नागपुरी गेट थाना परिसर के छाया नगर निवासी सोहेल नदवी के घर शहर पुलिस विभाग के अपराध शाखा ने कार्रवाई करते हुए जिलाध्यक्ष नदवी को गिरफ्तार किया। पश्चात उसके खिलाफ नागपुर के थाने मंे प्रतिबंधक कार्रवाई के तहत धारा 151 (1) के अनुसार कार्रवाई कर 24 घंटे के लिए गिरफ्तार किया है।  दिनभर सोहेल नदवी को पुलिस मुख्यालय में ही रखा गया था। इस संदर्भ मंे पुलिस आयुक्त का कहना है कि, कार्रवाई राज्यभर में चल रही है। जिसके तहत अमरावती में भी कार्रवाई की गई, लेकिन नदवी को गिरफ्तार करने की खबर सामने आते ही कुछ समय के लिए हलचल तेज हो गई थी, लेकिन पुलिस ने भी पहले से किसी तरह का आरोप प्रत्यारोप व प्रदर्शन न हो इसलिए सुरक्षा की तैयारी कर रखी थी। जानकारी के मुताबिक सोहेल नदवी को एसीपी पूनम पाटील के समक्ष पेश करते हुए पूछताछ की गई है। 
 

Created On :   28 Sept 2022 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story