राज ठाकरे को चुनौती देने वाला पीएफआई नेता अब्दुल मतीन शेखानी फरार 

PFI leader Abdul Matin Shekhani who challenged Raj Thackeray absconding
राज ठाकरे को चुनौती देने वाला पीएफआई नेता अब्दुल मतीन शेखानी फरार 
  लाउडस्पीकर विवाद राज ठाकरे को चुनौती देने वाला पीएफआई नेता अब्दुल मतीन शेखानी फरार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लाउडस्पीकर विवाद में भड़काऊ भाषण देने का आरोपी अब्दुल मतीन शेखानी फरार हो गया है। पुलिस के मुताबिक मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद दो टीमें उसकी तलाश में जुटी हुईं हैं। पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का मुंब्रा अध्यक्ष है। शुक्रवार को ठाणे के मुंब्रा इलाके में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर के जरिए अजान देने के मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाया है। उन्होंने 3 मई तक मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हटाने की भी मांग की है। उनका कहना है कि यह धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दा है।

 मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर के जरिए अजान देने से होने वाले शोर के चलते बुजुर्गों, मरीजों, बच्चों को परेशानी होती है। इसका जवाब देते हुए एक रैली में शेखानी ने कहा था कि अगर किसी ने लाउड स्पीकर छुआ तो पीएफआई उसे नहीं छोड़ेगी। शेखानी ने किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन माना जा रहा है कि उसने राज ठाकरे को चुनौती दी थी। मामले में मुंब्रा पुलिस ने शेखानी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने और जमावबंदी आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शेखानी की तलाश में पुलिस की टीम उसके घर गईं थीं लेकिन वह मौजूद नहीं था। फिलहाल वह फरार है। पुलिस की दो टीमें उसे तलाश कर रहीं हैं।       

Created On :   17 April 2022 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story