- Home
- /
- पीजी प्रवेश : आवेदनों में भारी...
पीजी प्रवेश : आवेदनों में भारी गिरावट, आधे से ज्यादा सीटें खाली रहने की नौबत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश प्रक्रिया के तहत हाल ही में ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया पूरी हुई। एमएससी, एमकॉम, एमकॉम प्रोफेशनल, एलएलएम, एमसीटी, मास्टर ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, एमसीएम, एमआईआरपीएम जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कुल 19131 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है और कुल 9116 विद्यार्थियों ने आवेदन पूरे किए हैं। इस बार आवेदनों की संख्या में भारी कमी के चलते कॉलेजों में आधे से अधिक सीटें रिक्त रहने की नौबत है।
आवेदनों की संख्या इस प्रकार
इस वर्ष एमएससी की 4986 सीटों के लिए 2019 आवेदन निश्चित हुए हैं। एम.कॉम की 3208 सीटों के लिए सिर्फ 1220, एम.कॉम प्रोफेशनल की 319 सीटों के लिए 188, एमसीएम की 135 सीटों के लिए 33, एम.एससी कॉस्टमेटिक की 39 सीटों के लिए 13, मास्टर ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट की 15 सीटों के लिए 2, एलएलएम की 228 सीटों के लिए 71 और एमएससी फॉरेंसिक, एमआईआरपीएम की 13 सीटों के लिए 2 और एम.एससी फारेंसिक 45 सीटों के लिए 17 आवेदन मिले हैं।
शुरू में ही संकट
नागपुर विश्वविद्यालय ने अब तक पंजीयन की अवधि बढ़ाने की कोई घोषणा नहीं की है। यदि ऐसा ही रहा तो यह वर्ष पारंपारिक पाठ्यक्रमों के कॉलेजों के लिए संकट भरा होगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष करीब 6 माह की देरी से पीजी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई है। विविध कारणों से विद्यार्थियों ने इस प्रक्रिया को ठंडा प्रतिसाद िदया है।
Created On :   14 Dec 2020 3:36 PM IST