- Home
- /
- पीजी प्रवेश प्रक्रिया की रफ्तार...
पीजी प्रवेश प्रक्रिया की रफ्तार धीमी, अब तक सिर्फ 5605 पंजीयन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। पंजीयन कराने वाले विद्यार्थियों की संख्या फिलहाल काफी कम है। पिछले तीन दिन में महज 5601 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। इसमें से सिर्फ 819 विद्यार्थियों ने अपने आवेदन पूरे कर लिए हैं। विद्यार्थियों को पंजीयन के लिए 12 दिसंबर तक का समय दिया गया है। 16 दिसंबर को वेबसाइट पर ही प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी होगी। 16-18 दिसंबर तक विद्यार्थी इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। 20 दिसंबर को अंतिम मेरिट लिस्ट जारी होगी। राज्य सरकार जिन पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया आयोजित नहीं करती, नागपुर विवि अपने यहां पढ़ाए जाने वाले उन्हीं पीजी पाठ्यक्रमों के लिए अपने स्तर पर केंद्रीय प्रवेश प्रकिया आयोजित कर रहा है।
केंद्रीय पद्धति से प्रवेश
एमएससी, एमकॉम, एमकॉम प्रोफेशनल, एलएलएम, एमसीटी, मास्टर ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, एमसीएम, एमआईआरपीएम जैसे पाठ्यक्रमों के लिए केंद्रीय पद्धति से ही प्रवेश होंगे। विवि प्रवेश के दो राउंड आयोजित करेगा। इसके बाद शेष बची सीट पर कॉलेज स्तर पर प्रवेश होंगे। तीसरे राउंड में प्रवेश उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगा, जिन्होंने नागपुर विवि की वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत कराया है और विवि की मेरिट लिस्ट में जिनका नाम है। इसके बाद भी अगर सीट बचती है, तो कॉलेज मेरिट लिस्ट के बाहर के विद्यार्थियों को प्रवेश दे सकते हैं।
Created On :   8 Dec 2020 1:48 PM IST