पीएचडी फेलोशिप की रकम बढ़ी, अब 8 हजार प्रतिमाह

PhD fellowship amount increased, now 8 thousand per month
पीएचडी फेलोशिप की रकम बढ़ी, अब 8 हजार प्रतिमाह
पीएचडी फेलोशिप की रकम बढ़ी, अब 8 हजार प्रतिमाह

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने पीएचडी अभ्यर्थियों का 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 8 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय करने का निर्णय लिया है। हाल ही में हुई मैनेंजमेंट काउंसिल में यह फैसला हुआ। इसके साथ ही फेलोशिप की पात्रता का भी विस्तार किया गया है। विश्वविद्यालय ने इस प्रस्ताव की बारीकियों का अध्ययन करने के लिए एक समिति का गठन किया था। समिति की रिपोर्ट पर गौर करके विवि ने यह निर्णय लिया है।  उल्लेखनीय है कि, इस योजना के तहत नागपुर विश्वविद्यालय 50 शोधार्थियों को फेलोशिप देता है, लेकिन कई वर्षों से यह रकम महज 5 हजार रुपए प्रतिमाह थी। दिन-ब-दिन बढ़ती मंहगाई के चलते शोधार्थी यह राशि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। दो वर्ष पूर्व 2018 में सीनेट में यह प्रस्ताव सदस्य शीलवंद मेश्राम ने रखा था। इसके बाद मई-2019 मंे बोर्ड ऑफ डीन्स ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी देकर वित्त विभाग को भेजा था। वित्त विभाग ने भी इसे स्वीकार कर लिया था। सिर्फ इस पर मैनेजमेंट काउंसिल की मुहर लगना बाकी थी। अब मैनेजमेंट काउंसिल से भी इसे हरी झंडी मिल गई है। 

Created On :   6 July 2020 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story