- Home
- /
- भोपाल निवासी आईआईटी रिसर्चर मंजुला...
भोपाल निवासी आईआईटी रिसर्चर मंजुला ने की सुसाइड
![<![CDATA[Phd student from Bhopal in IIT found dead]]> <![CDATA[Phd student from Bhopal in IIT found dead]]>](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2017/05/phd-student-from-bhopal-in-iit-found-dead-1083_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 8:34 AM IST
टीम डिजिटल, भोपाल. आईआईटी दिल्ली में पीएचडी कर रही भोपाल की मंजुला देवक (27) ने मंगलवार देर शाम खुदकुशी कर ली. खुदकुशी की वजह का अभी पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मंजुला के पति भोपाल में रहते हैं.
मंजुला एक साल पहले ही दिल्ली में पढ़ाई के लिए आई थीं। वर्ष 2013 में उनकी भोपाल निवासी रितेश विरहा से शादी हुई थी। आईआईटी परिसर के ही एक अपार्टमेंट में रहने वाली मंजुला वॉटर रिसोर्स में पीएचडी कर रही थी। शाम करीब साढ़े सात बजे पुलिस को घटना की जानकारी मिली. मौके पर पहुंची थाना हौजखास पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस के अनुसार कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   31 May 2017 12:23 PM IST
Next Story