सभी दलों के नेताओं के साथ हैं रियाज भाटी की तस्वीरें

Photos of Riyaz Bhati are with the leaders of all parties
सभी दलों के नेताओं के साथ हैं रियाज भाटी की तस्वीरें
आरोप-प्रत्यारोप सभी दलों के नेताओं के साथ हैं रियाज भाटी की तस्वीरें

डिजिटल डेस्क,मुंबई। जिस रियाज भाटी पर नवाब मलिक ने दाऊद गिरोह से जुड़ा होने का आरोप लगाया उसकी सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जाने लगी। मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ भाटी की तस्वीरों को लेकर सवाल उठाया और दावा किया कि फडणवीस सरकार ने फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़े जाने के बाद उसकी मदद की।   इसके बाद भाजपा नेता नितीश राणे ने भाटी की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसमें वह राकांपा प्रमुख शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ नजर आ रहा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरों की बाढ़ आ गई जिसमें भाटी राज्य और केंद्र सरकार के कई मंत्रियों, नेताओं के साथ नजर आ रहा है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन, रविशंकर प्रसाद, राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे, कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय, वस्त्रोद्योग मंत्री असलम शेख समेत कई नेताओं के साथ रियाज भाटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। भाटी की राज्य के मंत्री असलम शेख की बेटी की शादी में शामिल होने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया के जरिए सामने आईं। 

मैं भाजपा नहीं राकांपा का पदाधिकारी-भाटी
रियाज भाटी ने मलिक के आरोपों के बाद सफाई देते हुए कहा है कि किसी गिरोह के उसका कोई संबंध नहीं है। वह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की मार्केटिंग कमेटी में है इसे लेकर उसने आशीष शेलार से मुलाकात की है लेकिन भाजपा से उसका कोई संबंध नहीं है। भाटी ने कहा कि 1999 में जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुई तो मैं राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस उत्तर पश्चिम जिला का जनरल सेक्रेटरी था। भाटी ने मीडिया के सामने अपना नियुक्ति पत्र भी दिखाया। उसने बताया कि राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष सलीम शेख ने संतोष धुआली नाम के व्यक्ति से मिलाया था। उस समय के युवा इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने उसे नियुक्ति पत्र दिया था। मैंने राकांपा के लिए चार-पांच साल काम किया। वर्मा के अलावा संजय पाटील के मुंबई राकांपा अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान भी मैंने राकांपा में काम किया है। वर्मा अब मुझे न पहचानने का दावा कर रहे हैं लेकिन यह पत्र उन्होंने ही मुझे दिया है। मैं राकांपा की सभी बैठकों में शामिल होता था।   

कौन है रियाज भाटी
रियाज भाटी पर दाऊद इब्राहिम गिरोह से संबंधों का आरोप है। उस पर रंगदारी, जमीन हड़पने, धोखाधड़ी, जालसाजी, फायरिंग जैसे कई आरोप हैं। साल 2015 और 2020 में फर्जी पासपोर्ट के सहारे अदालती आदेश का उल्लंघन कर देश से भागने की कोशिश में वह गिरफ्तार भी हो चुका है। उसने पहले दक्षिण अफ्रीका फिर सऊदी अरब भागने की कोशिश की थी। गोरेगांव में दर्ज एक मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह, बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के साथ वह भी आरोपी है। आरोप है कि वाझे के इशारे पर उसने कई बार और रेस्टारेंट से वसूली की थी। साल 2006 में दाऊद से अपने संबंधों का इस्तेमाल कर धमकाकर जमीन कब्जा करने के आरोप में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।  
 
मलिक के संबंध आईएसआई से-हैदर आजम
मलिक के आरोपों के बाद भाजपा नेता हैदर आजम मीडिया के सामने आएं उन्होंने कहा कि यह जग जाहिर है कि नवाब मलिक के दामाद ड्रग पेडलर हैं। नवाब मलिक के बेटे के संबंध अंडरवर्ल्ड के लोगों से है। देवेंद्र फडणवीस इसका खुलासा कर चुके हैं। मैं पांच दिन बाद खुलासा करूंगा कि मलिक के किस तरह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध हैं। साथ ही हैदर ने कहा कि वे मलिक पर मानहानि का मुकदमा करेंगे। 
वानखेडे की सफाई

नकली नोट बरामदगी मामले में समीर वानखेडे ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि आरोप निराधार हैं। साल 2017 में डीआरआई की कार्रवाई के दौरान 14 करोड़ रुपए नहीं बल्कि सिर्फ 10 लाख रुपए के नकली नोट पकड़े गए थे। डीआरआई ने मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से संपर्क किया था लेकिन एनआईए ने इसकी जांच करने से इनकार कर दिया था। 

अंडरवर्ल्ड से किसके संबंध करूंगा खुलासा-हाजी अराफात शेख
भाजपा से जुडे हाजी अराफात शेख ने कहा है कि अंडरवर्ल्ड के साथ किसके संबंध हैं मैं गुरूवार को मीडिया के सामने इसका खुलासा करूंगा। उन्होंने कहा कि कौन कहां-कहां जमीन खरीदता है, वक्फ बोर्ड की जमीन बेचता है, डिप्टी सीईओ का दबादला करता है इसकी जानकारी मैं दूंगा। उन्होंने कहा कि मलिक मेरे भाई का जन्मदिन मनाते हैं उसके घर जाते हैं। मुझसे ज्यादा मलिक के साथ उसके करीबी संबंध हैं। मैं यह भी बताऊंगा कि कुर्ला में चरस मलिक किसे कहा जाता है।   

किसने खरीदी दाऊद की संपत्ति 
प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस की ओर से राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड के लोगों से जमीन खरीदने के आरोपों पर कटाक्ष किया है। सामंत ने कहा कि दाऊद इब्राहिम की रत्नागिरी जिले में स्थित संपत्ति को नीलामी में किस संस्था ने लिया है। यह सभी लोगों को मालूम है कि वह संस्था किस पार्टी से जुड़ी हुई है।  सामंत का इशारा सनातन संस्था की ओर था। हालांकि उन्होंने संस्था का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि मेरा सवाल है कि आखिर संबंधित संस्था को दाऊद की संपत्ति ही क्यों पंसद आई। संस्था के पास रत्नागिरी में कोई और जमीन अथवा सरकारी जमीन लेने का विकल्प नहीं था क्या? हालांकि सनातन संस्था पहले ही इस आरोप की खंडन कर चुकी है।  

Created On :   10 Nov 2021 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story