सगाई के बाद किया दैहिक शोषण फिर तोड़ा रिश्ता

Physical exploitation after engagement then broke the relationship
सगाई के बाद किया दैहिक शोषण फिर तोड़ा रिश्ता
सतना सगाई के बाद किया दैहिक शोषण फिर तोड़ा रिश्ता

डिजिटल डेस्क सतना। सगाई के बाद दैहिक शोषण कर रिश्ता तोड़ लेने पर युवती ने मंगेतर के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध करा दिया है। नागौद पुलिस ने बताया कि वर्ष 2021 में परिजनों ने 20 वर्षीय युवती की शादी शनि चौधरी, निवासी इटमा के साथ तय कर दी और फिर कुछ समय पश्चात दोनों की सगाई समेत कुछ रश्में भी पूरी की गईं। विवाह अपै्रल 2023 में कराने पर सहमति भी बन गई। इस बीच आरोपी शनि अपनी मंगेतर को लेकर हैदराबाद चला गया, जहां वह नौकरी कर रहा था। लगभग दो माह तक साथ रहने के बाद युवती घर आ गई, तब आरोपी युवक ने फोन कर शादी से इनकार कर दिया।

एसपी के पास पहुंची शिकायत:-
युवक के रिश्ता तोड़ देने से परेशान युवती और उसके परिजनों ने एसपी से शिकायत कर दी, जिस पर उन्होंने थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए थे। पुलिस ने युवक और उसके घरवालों को पूछताछ के लिए बुलाया तो पिता ने बेटे को घर लाकर विवाद खत्म करने का आश्वासन दिया, मगर काफी वक्त बीत जाने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। ऐसे में पीडि़ता ने 8 फरवरी को फिर से थाने जाकर फरियाद की तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 376 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया। इसी के साथ आरोपी की तलाश के लिए टीम हैदराबाद रवाना कर दी गई।

Created On :   9 Feb 2023 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story