सशक्त वाहिनी योजनान्तर्गत युवतियों को दिया जा रहा है शारीरिक प्रशिक्षण!

Physical training is being given to the women under the strong duct scheme!
सशक्त वाहिनी योजनान्तर्गत युवतियों को दिया जा रहा है शारीरिक प्रशिक्षण!
सशक्त वाहिनी योजनान्तर्गत युवतियों को दिया जा रहा है शारीरिक प्रशिक्षण!

डिजिटल डेस्क | रीवा पुलिस विभाग में महिलाओं की सहभागिता बढाने हेतु शासन प्रयासरत है, इसके लिए जिला स्तर पर महिलाओं, युवतियों को पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसके लिए पात्र, चयनित, महिलाओ, युवतियों को प्रतिदिन दो घण्टे की लिखित परीक्षा की तैयारी कराई जायेगी एवं उन्हे शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के लिए भी तैयार करने हेतु पुलिस विभाग की आधारभूत संरचना का उपयोग करते हुए होमगार्ड विभाग की जिले की शाखा द्वारा फिजिकल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। सशक्त वाहिनी अभियान अंतर्गत जिले की ऐसी महिलाओं, युवतियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है जिन्होने न्यूनतम 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो एवं जिनकी लंबाई 158 से.मी. हो या उससे अधिक एवं उनमे नॉक - नी अथवा फ्लैट फुट ना हो।

विगत दिवस मॉडल साइन्स कालेज में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं होमगार्ड विभाग, मॉडल साइन्स कालेज के संयुक्त तत्वाधान में बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना अंतर्गत सशक्त वाहिनी अभियान के तहत महिलाओ, युवतियो को फिजिकल प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु ऐसी महिलाए, युवतियंा जिनकी लंबाई 155 से.मी. या उससे अधिक एवं उनमे नॉक - नी अथवा फ्लैट फुट ना हो, का चयन किये जाने हेतु शिविर आयोजित किया गया।

आयोजित शिविर में जिले की महाविद्यालयों की 124 महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया। होमगार्ड के स्टॉफ के द्वारा लंबाई नॉक - नी अथवा फ्लैट फुट की जांच की गई । शिविर में अतिरिक्त संचालक श्री पंकज श्रीवास्तव, श्रीमती ऊषा सिंह सेालंकी संयुक्त संचालक महिला बाल विकास, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, प्रधानाध्यापक श्री उमेश पाण्डेय जोलोजी विभाग माडल साइन्स कालेज, प्रधानाध्यापक नीलम सिंह माडल साइन्स कालेज ,श्री आशीष द्विवेदी संहायक संचालक महिला बाल विकास होमगार्ड कार्यालय के जवान एवं स्टॉफ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। आयोजित शिविर में चयनित पात्र महिलाओं, युवतियों को सशक्त वाहिनी अभियान के अगले चरण में शीघ्र ही होमगार्ड विभाग द्वारा फिजिकल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। तत्पश्चात उन्हे लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिये प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

Created On :   6 March 2021 7:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story