- Home
- /
- परली में पिकअप व कार में अवैध शराब...
परली में पिकअप व कार में अवैध शराब सहीत 12 लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, बीड। परली शहर में 16 जून को पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान एक पिकअप व कार की जांच करने पर विभिन्नो कंपनी की अवैध शराब सहित लाखों का माल जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार परली शहर की पुलिस रात के समय पेट्रोलिंग के दौरान गोपनीय जानकारी मिलने पर महामार्ग पर खडे़ हुई पिकअप क्रमांक एम एच 25 पी 0209 व कार क्रमांक एम एच 46 एडी 5603 के दो वाहनों की जांच करने पर अंदर से विभिन्नो कंपनी की प्रतिबंधित अवैध शराब मिली । दोनो चालकों से पूछताछ करने पर कोई जानकारी नही दी गई। पुलिस ने पिकअप ,कार , अवैध शराब सहित 12 लाख का माल जब्त कर आरोपी दत्तात्रय भिकाजी वाघमारे (44) निवासी रत्नापुर जिला उस्मानाबाद व्यकटेश नागनाथ गंजेवार (22) (निवासी मंगलवार पेठ अंबाजोगाई ),रोहन राजाभाऊ जाधव( 22) (निवासी भगवान बाबा चौक अंबाजोगाई )को मौके से गिरफ्तार कर पुलिस कर्मी प्रल्हाद भताने के शिकायत पर मामला दर्ज कराया गया ।सहायक पुलिस निरक्षक भार्गव सपकाल ,सहायक पुलिस निरक्षक गोस्वामी ,डी बी पुलिस दस्ते के भास्कर केद्रे की टीम ने कारवाई को अंजाम दिया ।आगे की जांच पुलिस कर रही है ।
Created On :   16 Jun 2022 2:46 PM IST