रहस्मयी बीमारी से बृजपुर में सुअरों की मौत, पशु चिकित्सा विभाग की पहुंची टीम किया पोस्टमार्टम

Pigs die in Brijpur due to mysterious disease
रहस्मयी बीमारी से बृजपुर में सुअरों की मौत, पशु चिकित्सा विभाग की पहुंची टीम किया पोस्टमार्टम
बृजपुर रहस्मयी बीमारी से बृजपुर में सुअरों की मौत, पशु चिकित्सा विभाग की पहुंची टीम किया पोस्टमार्टम




डिजिटल डेस्क बृजपुर नि.प्र.। बृजपुर कस्बा मुुख्यालय स्थित अनुसूचित जाति बस्ती में रहस्मयी बीमारी से लगभग ७८ सुअरो की मौत हो चुकी है। बडी संख्या में सुअरो की मौत का मामला प्रकाश आने के बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने बृजपुर पहँुचकर सुअरो पालको से मुलाकात कर मृत सुअरो के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। जिसमें सुअर पालक भूरा पिता सुन्दर के २० नग,जीतू पिता भगवानदास के ०७ नग सुअर,रजुआ पिता जापे के ०८नग छोटे पिता रजुआ के ०८ नग सुअर,मुल्लू पिता मुकुन्दी के ०२ नग सुअर सूरज पिता पेरवा के २१नग सुअर,संजू पिता भगवानदास के ०१ नग सुअर,गंगा पिता रामलाल के ०५नग सुअर,मनी पिता मंगी के ०६ नग सुअरो के रहस्मयी बीमारी से मृत हो जाने की जानकारी प्राप्त हुई। पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सक डॉ.सी.सी शुक्ला द्वारा १२ अक्टूबर को  मृत हुए जीतू के ०१ सुअर तथा भूरा के मृत हुए ०१ सुअर के शव का पोस्टमार्टम किया गया तथा बताया गया कि मृत सुअरो के फेफडे में छाले पाये गये है।

 

सुअर पालको द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी को बताया गया कि बीते २५ दिनो से लगातार सुअरो की इसी तरह से बीमार होने से मौते हुई है। पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि सुअरो में संक्रमण की बीमारी गंभीर है उन्होने फैली बीमारी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देने की बात कही गई। बृजपुर कस्बा मुख्यालय मे बडी संख्या में सुअरो की मौत के मामले को लेकर राजस्व विभाग की दो सदस्यी टीम भी आज बृजपुर पहँुची राजस्व विभाग की टीम जिसमें राजस्व निरीक्षक नरेन्द्र सिंह हल्का पटवारी सूर्यकान्त भूरिया शामिल थे उनके द्वारा सुअर पालको से सुअरो की मौत के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त की तथा पंचनामा तैयार किया गया।मृत सुअर पालको ने रहस्मयी बीमारी से सुअरो की मौत पर हुए नुकसान पर राहत राशि दिये जाने की मांग की गई र्है। 

Created On :   14 Oct 2022 6:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story