- Home
- /
- एसईसीएल की कोयला खदानों में...
एसईसीएल की कोयला खदानों में अंधाधुंध खनन से खतरे में पर्यटन महत्व के स्थान

डिजिटल डेस्क शहडोल एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्डस लिमटेड) की कोयला खदानों में अंधाधुंध खनन से जिले की ऐतिहासिक धरोहर व पर्यटन महत्व का स्थान लखबरिया की गुफाएं खतरे में है। इस आशय की आशंका जताते हुए शहडोल जिले के ब्यौहारी से भाजपा विधायक शरद कोल ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जिले की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने की मांग की है। विधायक ने बताया कि जिले में कई ऐसी ऐतिहासिक धरोहरें हैं, जिनसे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आसपास के ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। दूसरी ओर मनमाने खनन से ऐसे ऐतिहासिक धरोहरों को नुकसान पहुंच रहा है।
खनन पर रोक लगाने की मांग
कलेक्टर वंदना वैद्य को लिखे पत्र में भाजपा विधायक ने मांग की है कि जिले की ऐतिहासिक व पर्यटन महत्व के स्थानों की जांच के लिए निरीक्षण टीम गठित की जाए और जब तक टीम की जांच रिपोर्ट नहीं आती है। एसईसीएल द्वारा किए जा रहे खनन पर रोक लगाई जाए।
Created On :   26 Nov 2022 9:50 AM IST












