- Home
- /
- संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए...
संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय योजना करें

डिजिटल डेस्क, अमरावती । राज्य की महिला एवं बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमति ठाकुर ने निर्देश देते हुए कहा कि, मानसून में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय योजना की जाए। बीते कुछ दिनों से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना की पृष्ठभूमि पर कोरोना प्रतिबंध टीकाकरण मिशन मोड पर पूरा करें। राज्य में संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को देखकर इस पृष्ठभूमि पर टीकाकरण पूरा करने के लिए हर घर दस्तक मुहिम चलाएं। पालकमंत्री टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, जिले में अब तक करीब 36 लाख टीकाकरण हुआ है। कोरोना टीकाकरण की गति को बढ़ाना जरूरी है। 12 से 18 आयुवर्ग के विद्यार्थियों क टीकाकरण केवल 55 प्रतिशत पर पहुंचा है। पालकमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि, कुछ दिनों में शालाएं शुरू होनेवाली है। इस बात को ध्यान में लेकर टीकाकरण तेजी से पूरा करें।
तैयार रहे स्वास्थ्य विभाग
मानसून की पृष्ठभूमि पर अधिकतर संक्रामक बीमारियां पैर पसारती हैं। शालाएं भी जल्द शुरू होनेवाली है। इस दृष्टि से प्रभावी उपाय करें। सतर्कता बरतने जनजागरुकता की जाएं और स्वास्थ्य विभाग बुनियादी सुविधाओं की तैयारी रखने साथ ऑक्सीजन, दवा का स्टॉक भी उपलब्ध रखें। स्वास्थ्य और संबंधित सभी विभागों ने समन्वय से काम कर मुहिम स्तर पर टीकाकरण पूरा करें। पालकमंत्री ने नागरिकों से आह्वान किया कि, अपने परिवार, राज्य और देश को सुरक्षित रखें।
Created On :   14 Jun 2022 2:10 PM IST