- Home
- /
- शारजाह से आ रहा विमान,ओमिक्रॉन से...
शारजाह से आ रहा विमान,ओमिक्रॉन से निपटने मनपा तैयार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आेमिक्रॉन से लड़ने के लिए मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। महापौर दयाशंकर तिवारी ने बैठक लेकर जायजा लिया। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि, मनपा के पास 450 बेड और 1100 ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम है। आवश्यकता पड़ने पर सुविधा बढ़ाई जा सकती है।
होम क्वारेंटाइन की घर जाकर होगी जांच : अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने बताया कि, 5 दिसंबर को सुबह 6.45 बजे शारजाह से अंतरराष्ट्रीय विमान नागपुर पहुंच रहा है। इस विमान से आने वाले सभी यात्रियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन किया जाएगा। आने वाले सभी की आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें 7 दिन होम क्वारेंटाइन की अनुमति दी जाएगी। होम क्वारेंटाइन अवधि में दूसरे, चौथे और सातवें दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर जाकर जांच करेगी। पॉजिटिव आने वालों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जाएगा। आवश्यक सभी औषधि उपलब्ध है। मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर ने बताया कि, मेडिकल अस्पताल, एम्स और एम्स में 50% बेड भरने पर मनपा में अस्थायी स्वास्थ्य कर्मचारी नियुक्ति का नियोजन किया गया है।
संक्रमण से बचने वैक्सीन लें : महापौर दयाशंकर तिवारी ने कहा कि, ओमिक्रॉन का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन उससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। संक्रमण से बचने के लिए सतर्कता बरतना जरूरी है। संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीन लगाकर अपनी और परिवार की सुरक्षा करें।
Created On :   4 Dec 2021 5:53 PM IST