मिट्टी के टीलों पर किया जाए पौधारोपण
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर और पड़ोसी यवतमाल जिले में वेकोलि की अनेक ओपन कास्ट माइन है। जहां का कोयला निकालने के बाद यह जमीन खाली पड़ी है। इसलिए यह जमीन किसानों को लौटाने और ओपन कास्ट की मिट्टी खोदकर रखे पहाड़नुमा जगह पर पौधारोपण करने की मांग ग्रामीणों ने की है। वेकोलि ने कोयला खदान के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहित कर उन्हें नियमानुसार मुआवजा और नौकरी दी थी। जिले की अनेक कोयला खदान है, जहां से कोयला निकालने के बाद अब वह जमीन खाली पड़ी है। इसलिए यह जमीन वेकोलि शर्तों के आधार पर किसानों को हस्तांतरित कर उन्हें किसानी करने दें। जहां पर किसान फसलों की पैदावार कर सके। इसके अलावा ओपनकास्ट माइन के लिए वेकोलि ने खदान के चारों ओर खोदी कर जमा की गई मिट्टी के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ बना रखे है। इन टीलों में पौधारोपण किया जाए, तो जिलों को प्रदूषण से राहत मिल सकती है। वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्र अंतर्गत बल्लारपुर ओपन कास्ट माइन के पास खाली पड़े इसी प्रकार के उबड़-खाबड़ जमीन पर कंटीले बबूल के पेड़ उग आए हैं। यह परिसर सूनसान होने की वजह से अब इन झाड़ियों में बाघों का डेरा है। इस मार्ग से आवागमन करने वाले अनेक वेकोलि कर्मचारियों को बाघ नजर आए हैं। कई बार तो बाघ मार्ग पर डटा रहने की वजह से दोपहिया सवारों को अपना रास्ता बदलना पड़ा था। इसलिए खाली पड़ी जमीन किसानों को देकर मिट्टी के पहाड़नुमा जगह पर पौधारोपण करने की मांग की है। जिससे जिले के तापमान में गिरावट आ सकती है।
Created On :   11 April 2023 4:00 PM IST