प्लास्टिक की पतंग, नायलॉन मांजा बेचने वालों को दबोचा

Plastic kites, nylon manza sellers caught
प्लास्टिक की पतंग, नायलॉन मांजा बेचने वालों को दबोचा
प्लास्टिक की पतंग, नायलॉन मांजा बेचने वालों को दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पतंगबाजी शुरू हो गई है। प्लास्टिक पतंग और नायलॉन मांजा प्रतिबंधित है। इसे बेचने वालों पर मनपा प्रशासन नजर रखे हुए है। चोरी-छिपे बेचने वालों की धरपकड़ की जा रही है। मंगलवार को 4 जोन में 9 जगह छापे मारकर प्रतिबंधित माल जब्त किया गया। उनसे 9 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।

छापा : आयुक्त राधाकृष्णन बी. के आदेश पर धंतोली, गांधीबाग, सतरंजीपुरा और आशी नगर जोन में प्लास्टिक पतंग और नायलॉन मांजा विक्रेताओं के यहां छापे मारे गए। 164 पतंग और नायलॉन मांजा जब्ती कार्रवाई कर 9 लोगों से एक-एक हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
 

Created On :   30 Dec 2020 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story