महाराष्ट्र में प्लास्टिक बैन : 24 जून से ‘एक्शन’ में सरकार, पकड़े गए तो भरना होगा मोटा जुर्माना

Plastics Banned in Maharashtra: Government will take Action from Sunday
महाराष्ट्र में प्लास्टिक बैन : 24 जून से ‘एक्शन’ में सरकार, पकड़े गए तो भरना होगा मोटा जुर्माना
महाराष्ट्र में प्लास्टिक बैन : 24 जून से ‘एक्शन’ में सरकार, पकड़े गए तो भरना होगा मोटा जुर्माना
हाईलाइट
  • 24 जून से यदि प्लास्टिक थैलियों के साथ कोई पकड़ा जाएगा
  • तो उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा।
  • महाराष्ट्र सरकार की ओर से प्लास्टिक पर लगाई गई पाबंदी
  • सरकार ने नागरिकों और प्लास्टिक निर्माताओं को प्लास्टिक नष्ट करने के लिए 23 जून तक का समय दिया था

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार की ओर से प्लास्टिक पर लगाई गई पाबंदी रविवार से सख्ती के साथ लागू कर दी जाएगी। सरकार ने नागरिकों और प्लास्टिक निर्माताओं को प्लास्टिक नष्ट करने के लिए 23 जून तक का समय दिया था, जो शनिवार को पूरा हो जाएगा। 24 जून से यदि प्लास्टिक थैलियों के साथ कोई पकड़ा जाएगा, तो उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा।

प्लास्टिक को पर्यावरण के लिए खतरा मानते हुए राज्य सरकार ने प्लास्टिक उत्पादों की बिक्री, इस्तेमाल, निर्माण व संग्रह पर रोक लगाई थी। अब सरकार स्थानीय निकायों की मदद से प्लास्टिक पर पाबंदी को कड़ाई से लागू करेगी। इसके बाद यदि कोई पहली बार प्लास्टिक का इस्तेमाल करते पाया गया तो उस पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। दूसरी बार प्लास्टिक के साथ पकड़े जाने पर दस हजार रुपए का दंड, जबकि तीसरी बार पकड़े जाने पर 25 हजार रुपए का जुर्माना व तीन महीने जेल की सजा का प्रावधान है।

इन पर रहेगी पाबंदी

एक बार इस्तेमाल किया हुआ प्लास्टिक
प्लास्टिक कैरी बैग
प्लास्टिक की प्लेट
स्ट्रॉ
ग्लास
चम्मच
कटोरी
प्लेट 
सजावट से जुड़े प्लास्टिक के उत्पाद
तरल पदार्थों को रखने के लिए इस्तेमाल होने वाला प्लास्टिक
सामान पैक करने के लिए इस्तेमाल होने वाला प्लास्टिक

Created On :   22 Jun 2018 8:57 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story