- Home
- /
- मंदिर में प्लास्टिक मिला तो समिति...
मंदिर में प्लास्टिक मिला तो समिति प्रमुख पर होगी कार्रवाई : पर्यावरण मंत्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के तीर्थ क्षेत्रों के मंदिर परिसर में प्लास्टिक मिलने पर संबंधित मंदिर समिति प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई होगी। प्रदेश के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को मंत्रालय में प्लास्टिक पाबंदी के संबंध में गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति की बैठक हुई।
कदम ने कहा कि राज्य के तीर्थक्षेत्रों में बड़े पैमाने पर प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है। अब प्लास्टिक इस्तेमाल हुआ तो मंदिर समिति प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई होगी। कदम ने बताया कि प्रदेश में प्लास्टिक पाबंदी की मुहिम के तहत अभी तक 800 टन प्लास्टिक जब्त करके 3 करोड़ रुपए का दंड वसूला गया है।
कदम ने कहा कि दुकान में उत्पाद को बेचने के लिए पैकिंग के लिए उपयोग में लाई जाने वाली प्लास्टिक को इकट्ठा करके रिसाइक्लिंग की जिम्मेदारी उत्पादक कंपनी पर होगी। दुकानदार ने यदि उचित तरीके से प्लास्टिक का निपटान नहीं किया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
Created On :   26 Oct 2018 9:38 PM IST