लाहेरी पीएचसी में रिक्त पदों की भरमार, नहीं हो पा रहा इलाज

Plenty of vacancies in Laheri PHC, treatment is not being done
लाहेरी पीएचसी में रिक्त पदों की भरमार, नहीं हो पा रहा इलाज
गडड़चिरोली लाहेरी पीएचसी में रिक्त पदों की भरमार, नहीं हो पा रहा इलाज

डिजिटल डेस्क, भामरागढ़.(गड़चिरोली) । तहसील के अतिदुर्गम लाहेरी ग्राम में स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरंभ कर स्थानीय मरीजों के लिए सुविधा उलपब्ध करायी है। लेकिन इन दिनों अस्पताल में रिक्त पदों का अंबार होने के कारण यहां मरीजों पर उचित इलाज नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण मरीजों को तहसील मुख्यालय पहुंचकर अपना इलाज करना पड़ रहा है। एकमात्र इस पीएचसी में कुल 9 उपकेंद्रों का समावेश होकर इसके तहत 44 गांवों काे समाविष्ट किया गया है। बाजवूद इसके पीएचसी में किसी तरह की कोई खास सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी गयी हैं। प्रशासन की इस नीति के चलते अब ग्रामीणों में भी असंतोष व्यक्त होने लगा है। 
भामरागढ़ तहसील का लाहेरी ग्राम क्षेत्र में बड़ा गांव है। यहां आरंभ किये गये अस्पताल में क्षेत्र के 44 गांवों समेत सीमा से सटे छत्तीसगढ़ राज्य के मरीज भी यहां पहुंचते हैं। लेकिन अस्पताल में व्याप्त असुविधाओं के कारण यहां आ रहे मरीजों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह अस्पताल प्रभारी वैद्यकीय अिधकारी के भरोसे चलाया जा रहा है। जिनका किसी कार्य पर ध्यान नहीं है। जो कर्मचारी यहां कार्यरत हैं वे भी शाम 5 बजने तक की राह देखकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़कर अस्पताल से निकल जाते है। फलस्वरूप इलाज के यहां पहुंच रहें मरीजों को बिना इलाज के ही वापिस लौट जाना पड़ रहा है। अस्पताल में रिक्त पदों पर डाक्टर व कर्मचारियों की नियुक्ति करने की मांग ग्रामीणों ने की है। 
 

Created On :   7 Oct 2022 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story