- Home
- /
- फर्जी दस्तावेज बनाकर प्लॉट बेचा, दो...
फर्जी दस्तावेज बनाकर प्लॉट बेचा, दो पर मामला दर्ज

By - Bhaskar Hindi |21 Nov 2021 2:29 PM IST
धोखाधड़ी फर्जी दस्तावेज बनाकर प्लॉट बेचा, दो पर मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोसाइटी का प्लॉट मालिक की गैरमौजूदगी में दो आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच डाला और ग्राहक से 2 लाख 50 हजार रुपए ले लिए। इस बारे में पता चलने पर प्लॉट खरीदार प्रकाश मेंढे ने आरोपी लकी मछले (35), कपिल नगर और उसका साथी आगतराव सिडालकर (59), यादव नगर के खिलाफ शिकायत की। वाड़ी पुलिस ने दोनों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। प्रकाश चरडे ले आऊट, आंबेडकर नगर, वाड़ी निवासी है। आरोपियों ने नवंबर 2020 से 12 जनवरी 2021 के बीच प्रकाश को लावा में निर्मल सहकारी गृहनिर्माण संस्था का प्लाॅट फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचा।
Created On :   21 Nov 2021 7:58 PM IST
Next Story