फर्जी दस्तावेज बनाकर प्लॉट बेचा, दो पर मामला दर्ज

Plot sold by making fake documents, case registered against two
फर्जी दस्तावेज बनाकर प्लॉट बेचा, दो पर मामला दर्ज
धोखाधड़ी फर्जी दस्तावेज बनाकर प्लॉट बेचा, दो पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोसाइटी का प्लॉट मालिक की गैरमौजूदगी में दो आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच डाला और ग्राहक से 2 लाख 50 हजार रुपए ले लिए। इस बारे में पता चलने पर प्लॉट खरीदार प्रकाश मेंढे ने आरोपी लकी मछले (35), कपिल नगर और उसका साथी आगतराव सिडालकर (59), यादव नगर के खिलाफ शिकायत की। वाड़ी पुलिस ने दोनों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। प्रकाश चरडे ले आऊट, आंबेडकर नगर, वाड़ी निवासी है। आरोपियों ने   नवंबर  2020 से   12 जनवरी 2021 के बीच  प्रकाश को लावा में निर्मल सहकारी गृहनिर्माण संस्था का प्लाॅट फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचा।
 


 

Created On :   21 Nov 2021 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story