- Home
- /
- जल्दी करें...पीएम फसल बीमा योजना की...
जल्दी करें...पीएम फसल बीमा योजना की लास्ट डेट है 5 अगस्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पीएम फसल बीमा योजना के लिए अब 5 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। सोमवार देर रात सीएम देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। फसल बीमा योजना के लिए आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी, जबकि बड़ी संख्या में अभी किसान फॉर्म नहीं जमा कर सके हैं। हालांकि अब जनसुविधा केंद्र (CAC) पर बीमा आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अब सिर्फ बैंकों में आवेदन स्वीकार किए जायेंगे।
राज्य के कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर ने बताया कि कलेक्टरों के माध्यम से बैंकों को यह सूचना दे दी गई है। सोमवार को इस मुद्दे पर विपक्ष ने दोनों सदनों में सरकार को घेरा। विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने स्थगन प्रस्ताव लाते हुए इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की और कहा कि किसान कतार में खड़ा परेशान हो रहा है और सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन की गड़बड़ी के चलते किसानों को ऑफलाइन फसल बीमा भरने के लिए बैंकों के बाहर लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। बीड़, जालना, परभणी, उस्मानाबाद, यवतमाल में स्थिति गंभीर है। किसान कामकाज छोड़कर कई दिन से बैंक के बाहर लाइन में खड़े हैं।
परिजनों को 5 लाख की मदद
फसल बीमा योजना का आवेदन फाॅर्म भरने के लिए बैंक की लाइन में खड़े रहने के दौरान मरने वाले किसान के परिजनों को सरकार आर्थिक मदद करेगी। मृत भोकर के किसान रामा पोत्रे के परिवार को राज्य सरकार की तरफ से पांच लाख रुपए दिए जाएंगे। विधान परिषद में प्रदेश के कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर ने यह घोषणा की। कृषि मंत्री ने बताया कि 35 साल के किसान रामा फसल बीमा भरने के लिए बैंक के बाहर लाइन में खड़े थे। चक्कर आने के बाद उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से उनको भोकर के जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। तभी उनकी मौत हो गई।
मौत के लिए सरकार जिम्मेदार : मुंडे
फुंडकर ने बताया कि बीड़ के अंबाजोगाई के किसान मंचक इंगले की भी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि इंगले बाइक से बैंक में जा रहे थे। रास्ते में बाइक के सामने कुत्ता गया। इससे हुए हादसे में उनकी मौत हो गई। इस घटना के बारे में जांच की जा रही है। राज्य सरकार इंगले के परिवार को भी आर्थिक मदद देने पर सकारात्मक विचार करेगी। इस पर विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि इंगले की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार है। वे सप्ताह भर से बैंकों में जा रहे थे, लेकिन फसल बीमा का फाॅर्म स्वीकारा नहीं जा रहा था।
Created On :   1 Aug 2017 7:41 PM IST