कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले- प्रधानमंत्री ने 6 सालों में देशभर में नफरत फैलाई, हमारी सबसे बड़ी ताकत, अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई  

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले- प्रधानमंत्री ने 6 सालों में देशभर में नफरत फैलाई, हमारी सबसे बड़ी ताकत, अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई  

डिजिटल डेस्क ( भोपाल)।  कांग्रेस नेता और केरल से सांसद राहुल गांधी तमिलनाडु के दौरे पर हैं। उन्होंने आज तमिलनाडु के करूर में रोड शो के दौरान कहा कि "प्रधानमंत्री तीन नए क़ानून लाए हैं जो भारतीय कृषि को बर्बाद कर देंगे और कृषि को दो-तीन बड़े उद्योगपतियों के हाथ में सौंप देंगे। एक क़ानून साफ-साफ कहता है कि किसान अपनी रक्षा करने के लिए कोर्ट नहीं जा सकते हैं"। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले 6-7 सालों में जो किया है उससे आज एक कमजोर, विभाजित भारत दिखाई देता है। ऐसा भारत जहां बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा देशभर में नफरत फैलाती रहती हैं, हमारी सबसे बड़ी ताकत, हमारी अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है।

इससे एक दिन पहले इरोड में सभाओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाए कि मोदी महज पांच या छह उद्यमियों के लिए देश का शासन चला रहे हैं। केंद्र सरकार किसानों, मजदूरों या सूक्ष्म, लघु या मध्यम श्रेणी के उद्यमियों के लिए नहीं है जो देश का भाग्य हैं। उन्होंने कहा, ‘पहली बार भारत के लोग देख रहे हैं कि चीन की सेना भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर रही है। आज हम जब यहां बात कर रहे हैं उस समय हजारों चीनी सैनिक हमारे क्षेत्रों पर कब्जा कर रहे हैं और 56 ईंच सीने वाला व्यक्ति चीन का नाम तक नहीं ले सकता है। यह हमारे देश की हकीकत है।’

अंग्रेजी में दिए गए भाषण में राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं तमिल भावना और संस्कृति को समझता हूं, स्वीकार करता हूं और उसका सम्मान करता हूं। मैं प्रधानमंत्री और बीजेपी को तमिल लोगों का अपमान नहीं करने दूंगा।’

 

 

Created On :   25 Jan 2021 6:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story