- Home
- /
- मोदी की चर्चा कार्यक्रम अब 28 फरवरी...
मोदी की चर्चा कार्यक्रम अब 28 फरवरी को

डिजिटल डेस्क,नागपुर। रामटेक लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की संगठनात्मक स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चर्चा का कार्यक्रम टल गया है। अब यह चर्चा 28 फरवरी को होगी। हालांकि 28 फरवरी को लेकर भी फिलहाल कोई तैयारी नहीं है। पहले यह चर्चा 2 फरवरी को होने वाली थी। भाजपा शिवसेना गठबंधन के तहत लंबे समय से रामटेक लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार को भाजपा समर्थन देते रही है। फिलहाल भाजपा व शिवसेना के बीच गठबंधन को लेकर कसमसाहट का माहौल बना हुआ है। ऐसे में शिवसेना कोटे की लोकसभा सीट पर भाजपा की चुनाव तैयारी को लेकर प्रधानमंत्री की चर्चा कार्यक्रम को लेकर काफी उत्सुकता थी।
मंगाई गई लिस्ट
भाजपा सूत्र के अनुसार रामटेक क्षेत्र में प्रधानमंत्री की संगठनात्मक मामले पर चर्चा के संबंध में भाजपा के कुछ पदाधिकारियों के नामों की सूची भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने मंगाई है। रामटेक लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें है। भाजपा सेना गठबंधन के तहत रामटेक विधानसभा सीट भी शिवसेना के हिस्से में जाती रही है। विधानसभा की एक और सीट काटोल में भी शिवसेना काे भाजपा का समर्थन मिलता रहा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना उम्मीदवार जीते। लेकिन विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं हो पाया। लिहाजा रामटेक विधानसभा सीट भी भाजपा ने जीत ली। शिवसेना का मानना है कि नागपुर जिले का ग्रामीण हिस्सा कहलाने वाले रामटेक लोकसभा क्षेत्र में उसका सबसे अधिक प्रभाव है। जिला परिषद व अन्य निकाय संस्थाओं की सत्ता में भी शिवसेना की हिस्सेदारी रही है। ऐसे में भाजपा की लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत रामटेक पर अधिक फोकस करने को लेकर कई कयास भी लगाए जाने लगे हैं। इससे पहले प्रदेश भाजपा की ओर से अध्यक्ष रावसाहब दानवे ने रामटेक क्षेत्र की सभी 6 विधानसभा सीटों को लेकर संगठनात्मक समीक्षा की है। कहा जाता रहा है कि भाजपा के साथ शिवसेना के तल्ख संबंधों में यह कारण भी महत्वपूर्ण है कि भाजपा शिवसेना के हिस्से की सीट पर लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है।
इस सप्ताह शिवसेना के साथ भाजपा के संबंधों में अचानक नरमाहट आने लगी है। भाजपा की ओर से शिवसेना को उसके हिस्से की सीटों से भी दो सीटे अधिक देने की पेशकश की जा रही है। माना जा सकता है कि शिवसेना की अंदरुनी शिकायत को देखते हुए ही रामटेक में प्रधानमंत्री की संगठनात्मक चर्चा की कार्यक्रम टल गया है। ग्रामीण भाजपा के अध्यक्ष राजीव पोतदार ने कहा है कि संगठन पदाधिकारियों से प्रधानमंत्री की चर्चा का कार्यक्रम केंद्रीय स्तर से नियोजित किया जा रहा है। 2 फरवरी को होनेवाली चर्चा कुछ समय के लिए लंबित कर दी गई है।
Created On :   31 Jan 2019 1:26 PM IST