- Home
- /
- इजराइल में पीएम मोदी ने नागपुर की...
इजराइल में पीएम मोदी ने नागपुर की रिचा को दी शाबाशी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजराइल यात्रा के साथ अब नागपुर की रिचा पांडे का नाम भी जुड़ गया है। पीएम अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय के स्टूडेंट्स से मिले। इनमें से एक नागपुर की रिचा पांडे भी हैं। रिचा इजराइल में पीएचडी कर रही हैं। वे इजराइल में नॉवेल नैनो पार्टिकल बेस्ड फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रोकेमिकल बॉयोसेंसर पर डिजरटेशन कर रहीं हैं। वे तेलअवीव यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल इलेक्ट्रानिक्स में अध्ययनरत हैं।
प्रधानमंत्री ने दी शाबाशी
रिचा पांडे ने कहा कि पीएम मोदी से मुलाकात शानदार रही। रिचा के अुनसार मोदी ने उन्हें पास बुलाया और उन्हें शाबाशी दी तथा उनके रिसर्च के बारे में पूछा। पीएम ने विद्यार्थियों से मेक इन इंडिया के बारे में चर्चा की, ताकि भारत लौटने पर यदि स्टूडेंट्स चाहें तो भारत में काम शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के युवा काफी प्रतिभाशाली हैं। उनके बेहतर भविष्य के लिए यह साझेदारी बेहतरीन होगी।
दो वर्षों से इजराइल में अध्ययनरत हैं
रिचा पांडे इजराइल स्कॉलरशिप प्राप्त स्टूडेंट हैं। इससे पहले वे आईआईटी खड़गपुर के लिए सिलेक्ट हो चुकी हैं। वे मैरी क्वेरी अर्ली स्टेज रिसर्चर हैं। मैरी क्वेरी फेलोशिप इजराइल के लिए 2014 को प्राप्त हुई थीं। दो वर्षों से इजराइल में अध्ययरत रिचा मूलत: नागपुर की हैं और एमटेक कर चुकी हैं। उनके पिता उमेश कुमार पांडे मौसम विभाग में अधिकारी हैं। उनकी मां का नाम शिखा पांडे हैं।
Created On :   8 July 2017 7:45 PM IST