पीएम ने घरों में दीया जलाने को कहा था,मशाल नहीः अजित पवार

PM told to light a lamp in homes, not torch: Ajit Pawar
पीएम ने घरों में दीया जलाने को कहा था,मशाल नहीः अजित पवार
पीएम ने घरों में दीया जलाने को कहा था,मशाल नहीः अजित पवार

डिजिटल डेस्क,  मुंबई। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार रात 9 बजे सड़कों पर उतरकर मशाल जलाने और पटाखे फोड़ने वालों को लेकर नाराजगी जताई है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर के दरवाजे और खिड़की पर दीये जलाने के लिए कहा था, लेकिन कुछ लोग ने मशाल जलाकर छोटे बच्चे और महिलाओं के साथ झुंड बनाकर सड़कों पर उतरे। पटाखे जलाने के कारण आग लगी। लोगों का यह बर्ताव गैर जिम्मेदारी की चरम सीमा को पार करने वाला है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे अपेक्षा है कि आगे लोग जिम्मेदारी से रहेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या प्रति दिन 100 की दर से बढ़ रही है। मरीजों के मृत्यु की संख्या भी बढ़ रही है। इसके बावजूद कुछ लोगों को परिस्थिति की गंभीरता नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की लड़ाई को जल्द खत्म करना है तो इस बीमारी के संदिग्ध नागरिक छिपने के बजाय आगे आकर जांच कराएं। 

यह लड़ाई का निर्णायक चरण
सोमवार को उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की लड़ाई का महत्वपूर्ण और निर्णायक चरण शुरू हो गया है। जिन नागरिकों में कोरोना वायरस के लक्षण अथवा  कोरोना की दृष्टि से संदिग्ध है ऐसे लोग अब छिपने के बजाय स्वास्थ्य से जुड़े लोगों व प्रशासन से तत्काल संपर्क करें। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले डॉक्टर, नर्स, पुलिस और सफाई कर्मियों में भी बीमारी के लक्षण दिखाए देने लगे हैं यह चिंताजनक बात है। इसलिए कोरोना के विरूद्ध की लड़ाई जल्द खत्म करने के लिए संदिग्ध आगे आएं जबकि दूसरे नागरिक घर में रहकर सहयोग करें।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तालाबंदी के कारण देश और राज्य की अर्थव्यवस्था मुश्किल में है। इस समस्य़ा से बाद में निपटा जाएगा, लेकिन कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सभी को एकजुटता होना चाहिए। इस लड़ाई में सभी दलों, सभी धर्मों के नागरिक एकजुट होकर उतरे हैं। इससे बल मिल रहा है। 

 

Created On :   6 April 2020 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story