सुलभ शौचालय पर पीएम का नाम, नवयुवक कांग्रेस  के 10 कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सुलभ शौचालय पर पीएम का नाम, नवयुवक कांग्रेस  के 10 कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मनपा के आदेश का उल्लंघन करने पर नवयुवक कांग्रेस के 10 कार्यकर्ताओं पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन्होंने 2 मार्च को कोतवाली क्षेत्र में सुलभ शौचालय के पास नरसिंह टाकीज परिसर में प्रधानमंत्री के नाम का बैनर सुलभ शौचालय पर लगाए और उनका नाम दिया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, नवयुवक कांग्रेस के कार्यकर्ता सागर चव्हाण,  नयन तडवडकर, स्वप्निल ढोके,  हेमंत कानुरे व अन्य 6 लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 143 , 188 के तहत मामला दर्ज किया गया। इन्होंने गैर-कानूनी ढंग से एकत्रित होकर सुलभ शौचालय को प्रधानमंत्री का नाम दिया, जिसके चलते इन सभी पर कार्रवाई की गई। सभी आरोपियों ने कानून व सुव्यवस्था पर प्रश्न लगाते हुए महानगरपालिका के आदेश का उल्लंघन किया। नायब सिपाही प्रकाश सुरजोशे की शिकायत पर उक्त कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोतवाली थाने के पुलिस उपनिरीक्षक खरसाण ने मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

Created On :   4 March 2021 4:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story