PNM मीटिंग की डेट फिक्स, कर्मचारियों की समस्याओं को रखेंगे अधिकारियों के समक्ष

PN Meeting of West Central Labor Association will in jabalpur
PNM मीटिंग की डेट फिक्स, कर्मचारियों की समस्याओं को रखेंगे अधिकारियों के समक्ष
PNM मीटिंग की डेट फिक्स, कर्मचारियों की समस्याओं को रखेंगे अधिकारियों के समक्ष

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। वेस्ट सेंट्रल मजदूर संघ की पीएन बैठक की डेट फिक्स हो गई। बैठक में कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा कर अधिकारी निर्णय देंगे। बताया जाता है कि बैठक जून माह में होनी थी, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण बैठक को अब 30 व 31 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। बैठक में वरिष्ठ अधिकारी सहति संघ के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम मध्य रेल के पूर्व महाप्रबंधक गिरीश पिल्लई के रेलवे बोर्ड जाने के बाद जोन मुख्यालय की स्थाई वार्ता तंत्र (PNM) मीटिंग का शेड्यूल अस्त-व्यस्त हो गया है। पूर्व महाप्रबंधक के जाने के बाद बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोईन के पास जबलपुर जोन का भी चार्ज रहा। स्थाई महाप्रबंधक के न होने के कारण भी PNM मीटिंग लटकती रही। अब महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय द्वारा जबलपुर जोन की बागडोर संभाले जाने के बाद PNM मीटिंग करने की कवायद शुरू हो गई है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के साथ दो दिन हुई PNM मीटिंग के बाद अब वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के साथ PNM मीटिंग की तिथि का निर्धारण हो गया है।

30-31 अक्टूबर को होगी PNM
जोन महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय की अध्यक्षता में आगामी 30 व 31 अक्टूबर को वेस्ट सेंंट्रल मजदूर संघ के साथ PNM मीटिंग आयोजित की जाएगी। इस मीटिंग में मजदूर संघ के अध्यक्ष डॉ. आरपी भटनागर, जोनल महामंत्री अशोक शर्मा रेल कर्मचारियों से जुड़े ज्वलंत मुद्दे उठाएंगे। पमरे प्रशासन पर रेल कर्मचारियों के हित से जुड़ी मांगों को पूर्ण करने का दबाव बनाया जाएगा, ताकि कर्मचारीहित के फैसले लिए जा सकें। स्थाई जीएम के न रहने से कर्मचारीहित के पेंडिंग मुद्दों पर भी बैठक में मजदूर संघ के नेता मुहर लगवाएंगे। मीटिंग में कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार सहित अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।

जून की मीटिंग अक्टूबर में
जोनल मुख्यालय में हर तीन माह में एक बार मजदूर संघ के साथ महाप्रबंधक PNM मीटिंग करते हैं। जबलपुर जोन में स्थाई महाप्रबंधक के न रहने के कारण मीटिंग तीन माह लेट हो गई है। मजदूर संघ के साथ 30-31 अक्टूबर को होने वाली PNM मीटिंग जून माह में आयोजित होना थी, जो कि अब अक्टूबर में होने जा रही है।

Created On :   17 Oct 2018 4:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story