PNB घोटाला मामला : एक आरोपी को CBI कोर्ट से मिली जमानत

PNB scam case: One accused gets bail from CBI court
PNB घोटाला मामला : एक आरोपी को CBI कोर्ट से मिली जमानत
PNB घोटाला मामला : एक आरोपी को CBI कोर्ट से मिली जमानत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। CBI कोर्ट ने पंजाब नेशनल बैंक के करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले में आरोपी नीतिन शाही को जमानत प्रदान की है। शाही मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजली जेम्स में सहायक वित्तीय अधिकारी के रुप में कार्यरत था। शाही पर पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों के साथ घोटाले की साजिश में शामिल होने का आरोप था, जबकि शाही के वकील ने जस्टिस जेसी जगदाले के सामने कहा कि मेरे मुवक्किल को इस मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है। वह काफी निचले स्तर का अधिकारी है। उसने सिर्फ अपने वरिष्ठों के निर्देशों पर काम किया है। उसे किसी भी गलत चीज की जानकारी नहीं थी। इन दलीलों को सुनने के बाद जस्टिस ने शाही को एक लाख रुपए के मुचलके पर जमानत प्रदान कर दी।

Created On :   16 July 2018 9:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story