- Home
- /
- PNB महाघोटाला : राहुल गांधी ने सीधे...
PNB महाघोटाला : राहुल गांधी ने सीधे पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएनबी महाघोटाले पर सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक में हो रही इस अनियमितता से प्रधानमंत्री कार्यालय अवगत था। इस मसले पर सरकार के कुछ मंत्रियों की ओर से आई सफाई को नाकाफी बताते हुए उन्होने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली इस पर चुप क्यों हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मामले में सफाई देनी चाहिए।
बिना संरक्षण इतना बड़ा घोटाला संभव नहीं : राुहल
श्री गांधी ने कहा कि बिना उच्च स्तरीय संरक्षण के 22 हजार करोड़ का घोटाला संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मसले पर बोलना पड़ेगा। उन्हें यह बताना पड़ेगा कि नीरव मोदी द्वारा बैंकिंग सिस्टम को धता बताकर 22 हजार करोड़ रूपए डकारे जाने के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है। प्रधानमंत्री देश को बताएं कि यह महाघोटाला क्यों और कैसे हुआ और ये पैसे कैसे वसूले जाएंगे। इस बारे में प्रधानमंंत्री को जानकारी देनी चाहिए।
घोटाले को नोटबंदी से जोड़ा
राहुल गांधी ने पीएनबी महाघोटाले को नोटबंदी से जोड़ते हुए कहा कि इसकी शुरूआत 8 नवंबर 2016 को तब हुई, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा की। इसके बाद लोगों की जेब का पैसा बैंक में डाला गया और नीरव मोदी 22 हजार करोड़ लेकर चंपत हो गए। नोटबंदी के वक्त प्रधानमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया था कि उनका पैसा बैंक में सुरक्षित रहेगा, लेकिन ऐसा करने में वे विफल रहे। प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यह विडंबना है कि एक व्यक्ति 22 हजार करोड़ की रकम लेकर देश से गायब हो जाता है और मोदी जी डेढ़ घंटे तक स्कूली बच्चों को यह समझाते रहे कि उन्हें कैसे तनावमुक्त होकर परीक्षा देनी है। प्रधानमंत्री ने नीरव मोदी पर कुछ नहीं बोला।
Created On :   17 Feb 2018 7:19 PM IST