कवि सुशील वैभव का बालाघाट में हुआ सम्मान

Poet Sushil Vaibhav honored in Balaghat
कवि सुशील वैभव का बालाघाट में हुआ सम्मान
पन्ना कवि सुशील वैभव का बालाघाट में हुआ सम्मान

 डिजिटल डेस्क पन्ना। संस्कृति एवं साहित्य शोध समिति द्वारा गत 12 फरवरी को बालाघाट के जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित प्रथम अधिवेशन कवि सम्मेलन अलंकरण सम्मान समारोह में पन्ना के हास्य व्यंग कवि सुशील खरे वैभव को साहित्य साधक सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर एल.सी. जैन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंहासन असीम ने किया। देशभर से जुड़े कवि साहित्यकारों ने सुशील वैभव की रचना धर्मिता की सराहना की एवं सम्मानित होने पर बधाई दी। सम्मानित होकर लौटने पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, प्रमोद श्रीवास्तव, पंडित उमा देव उपाध्याय, पंकज खरे एडवोकेट, कृष्ण नारायण खरे, सुरेश सौरभ, पंकज बख्शी, श्रीमती प्रदा गर्ग, मनीष मिश्रा, शशिकांत मिश्रा, राकेश शर्मा आदि ने सुशील वैभव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

Created On :   16 Feb 2023 10:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story