- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- poice arrested smuggler with leopard skins
दैनिक भास्कर हिंदी: तेंदुए की खाल समेत तस्कर गिरफ्तार , पुलिस की बड़ी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क ,मवई। मवई पुलिस तेंदुए की खाल के तस्कर को पकडऩे में सफलता मिली है। मसना के बकरा मुंडी तिराहे से आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से तीस लाख रूपये कीमती लाख बरामद की गई है। पुलिस को खरीददार की तलाश है। आरोपी के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
था बेचने की फिराक में
जानकारी के मुताबिक मवई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मसना के बकरी मुंडी तिराहे में एक व्यक्ति काले रंग के बैग में तेंदुआ की खाल रखा है। उसे बेचने की फिराक में है। मवई पुलिस ने पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दी। इसके बाद आरोपी को पकडऩे के लिए गठित दल ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया के व्यक्ति की घेरा बंदी कर पकड़ा गया। उसकी तलाशी ली गई। बैग में तेंदुआ की खाल बरामद हुई है। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम चमनसिंह पिता धरम सिंह मरकाम 55वर्ष निवासी गुडली बिछिया बताया है।
तीस लाख रूपये है कीमत
आरोपी से बरामद तेंदुआ की खाल की कीमत 30 लाख है। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी बिछिया बरखेडा गांव के सेठ को बेचने के फिराक में था। सेठ काले रंग की कार में आने वाला था। जिससे तलाशी की जा रही है। बिछिया पुलिस ने आरोपी चमनसिंह मरकाम पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 38, 39, 48, 49, 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। विभाग ने आरोपी की रिमांड मांगी है जिससे घटना में संलिप्त अन्य आरोपी का पता लगाया जा सके। कार्रवाई में एसआई दुर्गा प्रसाद नगपुरे, कपिल लक्षाकार, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार चौबे, आरक्षक अवधेश पासी, आशीष धुर्वे, कुनाल कटरे, छत्रजीत मरावी, ज्ञानेन्द्र, नंदकिशोर, ऋतिक साहू, रामपारधी, प्रदीप कुंजाम शामिल रहे।आरोपी के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तेंदुए के हमले में आठ घायल, ढाई घंटे बाद पकड़ाया, जू में महापौर ने बाघिन शावकों के रखे नाम
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराजबाग के तेंदुए की बिगड़ी तबियत, क्रिएटिनिन लेवल बढ़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: कुएं में गिरे तेंदुएं को खटिया की मदद से बाहर निकाला, नागपुर की टीम ने किया रेस्क्यू
दैनिक भास्कर हिंदी: कुत्ते की जान बचाने तेंदुए से भिड़ गया किसान, रेंजर ने कराया भर्ती