जहरीली दवा पीकर किसान ने की आत्महत्या

Poisonous drug pakir farmer commits suicide
जहरीली दवा पीकर किसान ने की आत्महत्या
जहरीली दवा पीकर किसान ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, नांदेड। उमरी तहसील के सावरगांव निवासी आनंदराव शेषेराव रामतीर्थे (45) ने बैंक के कर्ज से तंग आकर जहरीली दवी पीकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान आनंदराव रामतीर्थे की सावरगांव में लगभग 5 एकड़ खेती है। उसने  खेती के साथ फूल बाग,  दूध व्यवसाय आदि बैंक व विविध संस्थाओं से कर्ज निकालकर शुरू किया था। लेकिन कोरोना के इस समय में फूल को  दाम नहीं मिला और दुध की भी मांग नहीं रही। इस वजह से 2 वर्ष में  कर्ज काफी बढ़ गया।   कर्ज चुकाने की चिंता में  किसान आनंदराव रामतीर्थे ने शुक्रवार को खेत के अपने आखाड़े पर जहरीवी दवा पी ली।  उन्हें तुरंत उमरी के ग्रामीण रूग्णालय में भर्ती किया गया जहां  डॉक्टरों ने  मृत घोषित किया।  किसान के पश्चात पत्नी, एक बेटा, दो बेटी, माता, पिता, भाई ऐसा बड़ा परिवार है।  घटना से गांव में  शोकपूर्ण वातावरण बन गया है।  परिवार को शासन व प्रशासन की तरफ से आर्थिक मदद देने की मांग की जा रही है। 

Created On :   22 May 2021 1:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story